Advertisement

IND vs SL, T20: बस एक जीत... और भारत कर लेगा PAK के इस रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में दूसरे टी-20 में उतरेगी तब उसकी निगाहें पाकिस्तान के एक खास रिकॉर्ड पर भी होगी. टीम इंडिया के पास आगे आने वाले 2 मुकाबलों में पाकिस्तान को पछाड़ने का भी मौका है.

Ishan Kishan and Rohit Sharma (Getty) Ishan Kishan and Rohit Sharma (Getty)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • टीम इंडिया के पास पाकिस्तान से आगे निकलने का भी मौका
  • श्रीलंका के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में 62 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर एक और रिकॉर्ड की तरफ अपने कदम बढ़ा लिए हैं. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में अपनी 15वीं जीत दर्ज की है, जो विश्व रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ 1 जीत दूर है. टी-20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अभी पाकिस्तान के नाम है. भारतीय टीम धर्मशााला में खेले जाने वाले बाकी दो टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज पाकिस्तान से आगे निकल सकती है. 

Advertisement

पाकिस्तान से आगे निकलने का मौका

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 17 में से 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 में से 15 मैच में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 25 मुकाबलों में से 15 में हराया है. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफव 23 मुकाबलों मे 15 में जीत दर्ज कर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है. भारतीय टीम को पाकिस्तान के 16 जीत के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए महज एक जीत चाहिए. वहीं, पाकिस्तान से आगे निकलने के लिए भारतीय टीम को दोनों मुकाबले जीतने होंगे. 

भारतीय टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में 157 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 102 में उसे जीत मिली है. भारतीय टीम के अलावा पाकिस्तान ही टी-20 में 100 से ज्यादा जीत दर्ज कर पाई है. वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के पास है. भारत ने श्रीलंका को 162 मुकाबलों में से 93 में हराकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दूसरे नंबर पर सयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया 92 जीत (न्यूजीलैंड के खिलाफ) और पाकिस्तान 92 जीत (श्रीलंका के खिलाफ) के साथ  हैं. 

Advertisement

भारतीय टीम के बाकी बचे दो मुकाबले धर्मशाला में खेलने हैं. टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद लगातार 10 मुकाबले जीत लिए हैं. टीम इंडिया धर्मशाा में भी इसी कड़ी को बरकरार रखना चाहेगी. दूसरा टी-20 मुकाबला 26 फरवरी और तीसरा मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement