Advertisement

IND vs SL: कोलंबो T20 में टीम इंडिया की 6 विकेट से जीत, आसान हुई फाइनल की राह

टीम इंडिया ने श्रीलंका को निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में 6 विकेट से मात दे दी है.

मनीष पांडे मनीष पांडे
तरुण वर्मा
  • कोलंबो,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

टीम इंडिया ने श्रीलंका को निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में 6 विकेट से मात दे दी है. इस जीत के साथ टीम इंडिया के 4 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 19 ओवर में 9 विकेट गंवा का 152 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 153 रनों का टारगेट रखा. जवाब में भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 153 रन बना लिए और यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. 

Advertisement

टीम इंडिया के लिए मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए जबकि दिनेश कार्तिक ने 39 रनों की पारी खेली. शार्दुल ठाकुर ने मैच में 4 विकेट लिए. उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

स्कोरबोर्ड

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 22 रनों तक आते-आते अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को खो दिया. अकिला धनंजय ने पहले रोहित शर्मा (11) को आउट किया फिर फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (8) पवेलियन पहुंचाया.

अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने लोकेश राहुल (18) के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. रैना ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने दो शानदार छक्के जड़े.

इसी आक्रामकता में वह 62 के कुल स्कोर पर नुवान प्रदीप की गेंद पर कुशल परेरा के हाथों लपके गए. उन्होंने 15 गेंदों में 27 रन बनाए और दो छक्कों के अलावा दो चौके भी जड़े. राहुल दुर्भाग्यवश हिट विकेट होकर पवेलियन लौटे. उनका विकेट 85 के कुल स्कोर पर गिरा.

Advertisement

यहां से दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे ने बागडोर संभाली और पांचवें विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई. पांडे ने अपनी पारी में 31 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया. कार्तिक ने 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए.

टीम इंडिया को मिला 153 रनों का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 19 ओवर में 9 विकेट गंवा का 152 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 153 रनों का टारगेट रखा. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए जबकि उपुल थरंगा ने 22 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की.

बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ इसलिए ओवरों की संख्या घटाकर 19 कर दी गई. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले. विजय शंकर और जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली.

दानुष्का गुणाथिलका (17) और कुसल मेंडिस (55) की जोड़ी ने श्रीलंका को तेज शुरुआत दी हालांकि सुरेश रैना के एक शानदार कैच ने इस जोड़ी को अंत किया. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर पर गुणाथिलका ने बहुत तेज शॉट खेला जिसे रैना ने बाईं तरफ हवा में उछलते हुए एक हाथ से कैच पकड़ भारत को पहली सफलता दिलाई.

Advertisement

भारत को दूसरी सफलता वॉशिंगटन सुंदर ने दिलाई. उन्होंने खतरनाक कुसल परेरा को 34 के स्कोर पर बोल्ड किया. यहां से उपुल थरंगा (22) और मेडिंस ने एक बार फिर अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की मजबूत साझेदारी कर मेजबान टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. इस साझेदारी को विजय शंकर ने थरंगा को बोल्ड कर तोड़ा.

कुसल परेरा ने आते ही कुछ ताबड़तोड़ शॉट लगाए और छह गेंदों में दो छक्कों की मदद से 15 रन बनाए, लेकिन ठाकुर ने युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करा उनकी पारी का अंत किया.

मेंडिस हालांकि एक छोर पर खड़े हुए थे और लगातार रन बना रहे थे, लेकिन अंत में उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला. सुंदर ने जीवन मेंडिस (1) को बोल्ड कर श्रीलंका को पांचवां झटका दिया.

मेंडिस को चहल ने अपना पहला शिकार बनते हुए मेजबान टीम के बड़े स्कोर की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. मेंडिस ने 38 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए. अकिला धनंजय के रूप में जयदेव ने इस मैच का अपना पहला विकेट हासिल किया.

आखिरी ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर दानुष्का शनाका (19) और दुश्मंथा चमीरा को आउट कर ठाकुर ने हैट्रिक की उम्मीद जताई, लेकिन आखिरी गेंद पर वो विकेट नहीं ले सके.

Advertisement

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और श्रीलंका की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऋषभ पंत की जगह लोकेश राहुल प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. जबकि श्रीलंकाई टीम में नियमित कप्तान दिनेश चांडीमल की जगह सुरंगा लकमल टीम में आए.

दिनेश चांडीमल इस मैच में प्रतिबंध के कारण नहीं खेल रहे थे. उनके स्थान पर कप्तानी की जिम्मेदारी थिसारा परेरा को सौंपी गई. बारिश के कारण मैच समय से शुरू नहीं हो सका इसी कारण ओवरों की संख्या 20 से घटाकर 19 कर दी गई.

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, और लोकेश राहुल.

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), उपुल थरंगा, कुसल परेरा (विकेटकीपर), अकीला धनंजय, दानुष्का गुणाथिलका, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा (कप्तान), दासुन शनाका, दुश्मंथा चमीरा, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement