
टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का काफी दमदार रिकॉर्ड रहा है और वह अबतक इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक जड़ चुके हैं. इसी कड़ी में रोहित ने साल 2014 में आज (13 नवंबर) के दिन श्रीलंका के खिलाफ ईडेन गार्डेंस में 264 रनों की यादगार पारी खेली थी. यह वनडे इंटरनेशनल में किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.
खास बात यह है कि रोहित ने इस ऐतिहासिक पारी से पहले तीन महीने पहले तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था क्योंकि उस साल अगस्त में उन्हें उंगली में चोट लग गई थी. ऐसे में इस बात को लेकर सवाल उठे थे कि क्या रोहित को टीम में वापस लिया जाना चाहिए या इसके बजाय अजिंक्य रहाणे को रॉबिन उथप्पा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए.
रोहित शर्मा ने उस मुकाबले में रहाणे के साथ पारी की शुरुआत की. पारी की शुरुआत में ही रोहित को जीवनदान मिल गया, जब थिसारा परेरा ने एक आसान सा कैच टपका दिया. उस समय रोहित 16 गेंदों पर चार रन ही बना पाए थे. इसके बाद भारत ने पहले 13 ओवरों के भीतर रहाणे (28) और अंबति रायडू (8) को खो दिया. फिर रोहित और कप्तान विराट कोहली (66) ने 154 गेंदों पर 201 रन की साझेदारी की, जिसने श्रीलंकाई टीम की हवा निकाल दी.
रोहित ने 100 गेंदों में अपना शतक लगाया लेकिन उसके बाद वह श्रीलंकाई गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने 125 गेंदों में 150, 151 बॉल में 200 और 166 गेंदों में 250 रनों का आंकड़ा छू लिया. कोहली के साथ तीसरी विकेट की साझेदारी में ज्यादातर समय दोनों खिलाड़ियों की बराबर हिस्सेदारी थी. लेकिन रोहित तीन अंकों के आंकड़े पार करने के बाद आगे बढ़ गए. उन्होंने उथप्पा के साथ पांचवें विकेट के लिए महज 59 गेंदों पर 128 रनों की साझेदारी करते हुए ताबड़तोड़ बैटिंग को जारी रखा. चौंकाने वाली बात यह है कि इस साझेदारी में उथप्पा का योगदान महज 16 रनों का था.
रोहित 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. हिटमैन ने 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और नौ छक्के लगाए. रोहित जब वापस पवेलियन लौट रहे थे, टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. रोहित की इस पारी की बदौलत भारत को कुल 404/5 का स्कोर बनाने में मदद मिली. बाद में श्रीलंका की पूरी टीम 251 रनों पर ढेर हो गई थी, जिसके चलते भारत को 153 रनों से जीत हासिल हो गई.
गौरतलब है कि वनडे इंटरनेशनल दूसरा सर्वोच्च स्कोर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम है. गुप्टिल ने 2015 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी. रोहित ने खुद 2019 में अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक बनाया, जो श्रीलंकाई टीम के खिलाफ ही आया था.