
Indian Cricketers in America T20 World Cup 2024 Team: उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand), हरमीत सिंह (Harmeet Singh) और स्मित पटेल (Smit Patel) ये वो तीन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कभी साल 2012 में U19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैम्पियन बनाया था. अब यह तिकड़ी अमेरिका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत के ही खिलाफ खेलती हुई नजर आ सकते हैं.
हरमीत और स्मित पहले ही अमेरिका के लिए खेलने के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, वहीं चंद मार्च 2024 में क्वालीफाई कर लेंगे. भारत और अमेरिका के बीच वर्ल्ड कप में टी20 मुकाबला 12 जून को होना है.
बात उन्मुक्त चंद की हो तो वो अब 30 साल के हो चुके हैं. चंद ने 2012 U19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मैच जिताऊ शतक जड़ा था, इसके बाद उनको भारत में काफी प्रसिद्धि मिली.
भारतीय घरेलू सर्किट में सालों तक कठिनाइयां झेलने के बाद चंद ने 2021 में अमेरिका में मूव हो गए. यहां जाते ही सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स का शुरुआती माइनर लीग क्रिकेट टी20 में नेतृत्व किया और जिताया. वह माइनर लीग चैंपियनशिप के पिछले 3 सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. यहां उन्होंने 43 के एवरेज से 1500 से अधिक रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी उन्मुक्त की कप्तानी में खेले
टीम इंडिया के वर्तमान में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उनके अंडर में टीम इंडिया ए की कैप्टंसी में खेल चुके हैं. इनमें अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन शामिल हैं. चंद ने गुजरात के खिलाफ दो टी20 शतक लगाए हैं, अब उस मैच में बुमराह उनके विपक्ष में खेल रहे थे.
...भारत के खिलाफ खेलना चाहता था: चंद
इस तरह टीम इंडिया के लिए खेल चुके क्रिकेटर अब टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अब इस बारे में उन्मुक्त चंद ने क्रिकबज से बात की, 'यह बहुत ही अजीब होगा, लेकिन मुझे लगता है कि जब से मैंने भारत से संन्यास लिया है, मेरा अगला लक्ष्य हमेशा भारत के खिलाफ खेलना था, और यह किसी भी तरह दुश्मनी वाला भाव नहीं है, बल्कि मैं सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खुद को परखना चाहता था.'
हरमीत सिंह हैं बाएं हाथ के स्पिनर
चंद के साथ 2012 की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह थे. उनकी तुलना तब क्रिकेट के जानकारों ने महान बिशन सिंह बेदी से की थी. उनको उनकी घरेलू टीम मुंबई ने नजरअंदाज किया, इसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर जाना पड़ा. हरमीत साल 2020 में अमेरिका आ गए थे. हरमीत मुंबई की टीम में साथी रहे रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से मुकाबला को तैयार हैं.
विकेटकीपर हैं स्मित पटेल
आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज स्मित पटेल ने U19 वर्ल्ड कप फाइनल में 62 रन की एक छोटी लेकिन साहसी जोरदार पारी खेली थी. स्मित ने गुजरात, त्रिपुरा और बड़ौदा जैसी टीमों के साथ फर्स्ट क्लासेज मैच खेले, बड़ौदा के लिए खेलने के बाद 2020 में एसएमए ट्रॉफी (SMA Trophy) में स्मित अमेरिका चले गए.
वह अमेरिका में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे.इसके बाद 2021 में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए बुलावा आया, जहां उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक जमाया. साल 2022 में वो एक्सीडेंट की चपेट में आ गए. करीब 6 महीने बाद एमएलसी में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न द्वारा ड्राफ्ट किए जाने से पहले वह पूरी तरह फिट हो गए, लेकिन ओपनिंग सीजन में उन्होंने कोई गेम नहीं खेला.
स्मित कर चुके हैं बुमराह की कप्तानी
स्मित किसी भी एजग्रुप में बुमराह के पहले कप्तान भी थे. बुमराह को गुजरात U19 टीम में किसी भी राज्य आयु वर्ग क्रिकेट के अनुभव के बिना ही शामिल किया गया था. स्मित ने कहा, 'इतने सालों में जस्सी (बुमराह) के साथ काफी समय बिताया है, वह दिन अभी भी याद है जब वह पहली बार अभ्यास के लिए आया था, उन दिनों हम उन्हें जसप्रीत गुमराह कहकर बुलाते थे.
भारतीय टीम का शेड्यूल
5 जून - Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून - VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून - VS यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून - VS कनाडा, फ्लोरिडा
ऐसा रहेगा वर्ल्ड कप का ग्रुप
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी 55 मैचों के शेड्यूल
1. शनिवार, 1 जून- अमेरिका बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- अमेरिका बनाम पाकिस्तान, डलास
12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- अमेरिका बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- अमेरिका बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस