
IND vs WI, 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का धमाका देखने को मिला. चहल ने शानदार बॉलिंग का नज़ारा पेश करते हुए चार कैरिबियाई खिलाड़ियों को चलता किया.
सबसे पहले चहल ने निकोलस पूरन (18) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. चहल के लिए यह विकेट काफी स्पेशल रहा क्योंकि वनडे इंटरनेशनल में इस लेग-स्पिनर का यह सौंवा विकेट था. चहल ने ठीक अगली बॉल पर वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (0) को भी बोल्ड कर दिया. फिर अगले ओवर में चहल ने शमराह ब्रूक्स (12) को भी पंत के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा.
वेस्टइंडीज की पारी का आखिरी विकेट भी चहल ने लपका, जब उन्होंने अल्जारी जोसेफ की पारी का खात्मा किया. चहल ने 9.5 ओवर्स में 49 रन देकर चार विकेट चटकाए. उनकी शानदार बॉलिंग के बलबूते विंडीज की पूरी टीम 43.5 ओवर में 176 रनों पर सिमट गई.
युजवेंद्र चहल ने वनडे इंटरनेशनल की 60 वीं पारी में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं. इसके साथ ही चहल सबसे कम पारियों में एक सौ का आंकड़ा छूने वाले पांचवें सबसे तेज भारतीय बॉलर बन गए हैं. मोहम्मद शमी ने महज 56 पारियों में 100 ओडीआई विकेट पूरे कर लिए थे, जो एक भारतीय रिकॉर्ड है.
सबसे कम पारियों में 100 ODI विकेट्स लेने वाले भारतीय:
56- मोहम्मद शमी
57- जसप्रीत बुमराह
58- कुलदीप यादव
59- इरफान पठान
60- युजवेंद्र चहल
पिछले साल चहल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी, जिसे लेकर काफी शोरगुल मचा था. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए चहल ने टीम में वापसी की थी. पिछले महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर चहल वनडे टीम का हिस्सा रहे थे, जहां उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. अब पहले वनडे मुकाबले में चहल ने शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है.