भारतीय टीम की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में शानदार बॉलिंग की. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में सात विकेट पर 308 रन बनाए. शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 97 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रनों का योगदान दिया. विंडीज की ओर से गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन को एक-एक विकेट मिला.
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 3 रनों से हरा दिया है. मोहम्मद सिराज द्वारा फेंके गए मैच के आखिरी ओवर में विंडीज को 15 रन बनाने थे, लेकिन वह 11 रन ही बना पाई. विंडीज की ओर से काइल मेयर्स ने 75 और ब्रैंडन किंग ने 54 रनों की पारी खेली. रोमारियो शेफर्ड (39) और अकील हुसैन (33) ने नाबाद साझेदारी कर विंडीज को जिताने की भरपूर कोशिश की. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए.
अब दो ओवर्स का खेल बचा हुआ है. विंडीज को जीत के लिए 27 रन बनाने हैं. अकील हुसैन 31 और रोमारियो शेफर्ड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चहल ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने ब्रैंडन किंग को अपने जाल में फंसा लिया. किंग ने 54 रनों की पारी खेली. 45 ओवर्स की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर 6 विकेट पर 255 रन है. अकील हुसैन 27 और रोमारियो शेफर्ड दो रन पर खेल रहे हैं. विंडीज को 5 ओवर्स में 54 रनों की दरकार है.
43 ओवर्स की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 245 रन है. ब्रैंडन किंग 51 और अकील हुसैन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब सात ओवर्स में विंडीज को 64 रनों की दरकार है.
युजवेंद्र चहल ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है. रोवमैन पॉवेल ने गेंद पर ड्राइव करने का प्रयास किया लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही और हुड्डा ने आसान सा कैच पकड़ लिया. 37 ओवर्स की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 197 रन है. ब्रैंडन किंग 29 और अकील हुसैन एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को चौथी सफलता मिल गई है. निकोलस पूरन 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पूरन को मोहम्मद सिराज ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच आउट कराया. विंडीज का स्कोर इस समय चार विकेट पर 189 रन है.
विंडीज के तीन विकेट गिर चुके हैं. काइल मेयर्स 75 रन बनाकर चलते बने हैं. मेयर्स को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. 26 ओवरों की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 138 रन है. ब्रैंडन किंग चार और निकोलस पूरन खाता खोले बगैर खेल रहे हैं.
विंडीज का दूसरा विकेट आखिरकार गिर ही गया है. शमर ब्रूक्स 46 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ब्रूक्स को शार्दुल ठाकुर ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. 24 ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 134 रन है.
भारतीय टीम विकेट के लिए तरस गई है. 22 ओवर्स की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर एक विकेट पर 125 रन है. काइल मेयर्स 68 और शमर ब्रूक्स 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 109 रनों की साझेदारी हुई है. अब विंडीज को जीत के लिए 184 रनों की जरूरत है.
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिर गया है. शाई होप 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. होप को मोहम्मद सिराज ने शॉर्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. पांच ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर एक विकेट पर 16 रन है. काइल मेयर्स 9 और शमर ब्रूक्स 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मुकाबले में जीत के लिए 309 रनों का टारगेट दिया है.
भारतीय टीम को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल 21 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. भारतीय टीम का स्कोर 48.3 ओवर्स के बाद छह विकेट पर 294 रन है. दीपक हुड्डा 21 और शार्दुल ठाकुर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
45 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 263 रन है. दीपक हुड्डा 11 और अक्षर पटेल तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन आखिरी आउट होने वाले बैटर रहे. सैमसन 12 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर LBW आउट हुए थे. अब आखिरी पांच ओवर्स में भारत कम से कम 37 रन बनाकर 300 के आंकड़े को छूना चाहेगा.
भारतीय टीम को अब चौथा झटका लग गया है. सूर्यकुमार यादव को अकील हुसैन ने बोल्ड आउट कर दिया. सूर्या महज 13 रन बना सके. 39 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 248 रन है. दीपक हुड्डा एक और संजू सैमसन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रेयस अय्यर अर्धशतक बनाकर पवेलियन चलते बने हैं. अय्यर को गुडाकेश मोती ने कप्तान निकोलस पूरन के हाथों लपकवाया. श्रेयस अय्यर ने 54 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर इस समय 37 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 235 रन है. सूर्यकुमार यादव 9 और संजू सैमसन तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
शिखर धवन 97 रन बनाकर आउट हो गए हैं. धवन को गुडाकेश मोती ने शमराह ब्रूक्स के हाथों कैच आउट कराया.
30 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 184 रन है. शिखर धवन 84 और श्रेयस अय्यर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 65 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
क्लिक करें- IND Vs WI: चोटिल रवींद्र जडेजा नहीं खेल पाए पहला वनडे, कौन बना टीम इंडिया का उप-कप्तान?
भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. शुभमन गिल 64 रन बनाकर निकोलस पूरन की थ्रो पर रन-आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर फिलहाल 18 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 120 रन है. शिखर धवन 51 और श्रेयस अय्यर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कप्तान शिखर धवन ने भी अपना पचासा पूरा कर लिया है. धवन ने 53 गेंदों पर 8 चौका एवं एक छक्के की मदद से यह उपलब्धि हासिल की.
शुभमन गिल ने मिले मौके का फायदा उठाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल के वनडे करियर का यह पहला अर्धशतक रहा. गिल ने 36 गेंदों पर पचासा पूरा किया, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर 96/0.
नौ ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. इस समय भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 64 रन है. कप्तान शिखर धवन 28 और शुभमन गिल 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं. धवन ने जहां पांच चौका एवं एक छक्का लगाया है. वहीं गिल की पारी में चार चौके एवं एक सिक्सर शामिल है.
भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. पांच ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं. कप्तान शिखर धवन 16 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स.
भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.