Advertisement

Ind Vs Wi, 1st ODI India Playing 11: 1000 ODI खेलने वाला पहला देश बना भारत, रोहित की कप्तानी में खेले विराट कोहली

कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले मैच में टॉस जीत लिया है. भारत की टीम पहले बॉलिंग करेगी. इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11 क्या है, जानिए..

India Vs West Indies: 1st ODI Playing 11 India Vs West Indies: 1st ODI Playing 11
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला वनडे मैच
  • टीम इंडिया खेल रही है अपना 1000वां वनडे

Ind Vs Wi, 1st ODI India Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद में सीरीज़ का पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. ये एक ऐतिहासिक मैच है, क्योंकि टीम इंडिया अपना 1000वां वनडे मैच खेल रही है. ऐसा करने वाली टीम इंडिया दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन गई है. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला किया है.

Advertisement

ये पहला मौका है जब रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली खेल रहे हैं. टीम इंडिया इस मैच में दो स्पिनर के साथ खेल रही है, साथ ही दीपक हुड्डा को प्लेइंग-11 में मौका मिला है.

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा 

वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11: ब्रैंडन किंग, शाइ होप (विकेटकीपर), एस. ब्रूक्स, डैरन ब्रावो, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबिएन एलेन, ए. जोसेफ, किमार रोच, ए. हुसैन

दुनिया में किस टीम ने खेले सबसे ज्यादा वनडे मैच

•    भारत- कुल मैच 1000*, जीत 518, हार 431
•    ऑस्ट्रेलिया- कुल मैच 958, जीत 581, हार 334
•    पाकिस्तान- कुल मैत 936, जीत 490, हार 417

दीपक हुड्डा का डेब्यू

Advertisement

इस मैच में दीपक हुड्डा को डेब्यू करने का मौका मिला है. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी कोरोना से पीड़ित हैं, ऐसे में टीम इंडिया में उनके लिए जगह बनी है. अभी तक दर्शकों ने आईपीएल में दीपक हुड्डा के लंबे-लंबे छक्के देखे हैं, लेकिन अब वह देश के लिए खेल रहे हैं.

दीपक हुड्डा ने 80 आईपीएल मैच में 785 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 38 छक्के जड़े हैं. अगर दीपक हुड्डा के फर्स्ट क्लास करियर का रिकॉर्ड देखें, तो उनके नाम 46 मैच में 2908 रन बनाए हैं. इस दौरान दीपक हुड्डा का औसत 42.76 का रहा है.

आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए इस सीरीज की शुरुआत बेहतर नहीं हुई थी. क्योंकि मैच शुरू होने से पहले ही शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, नवदीप सैनी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इनके अलावा कुछ सपोर्ट स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ गए थे.  

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ सीरीज़:

पहला वनडे - 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे - 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद

पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement