Advertisement

IND vs WI, 1st ODI: लता मंगेशकर को टीम इंडिया का सलाम, काली पट्टी बांधकर खेला पहला वनडे मैच

मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर दीपक हुड्डा अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं.

Team IND (bcci) Team IND (bcci)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • भारत-WI के बीच आज पहला वनडे मुकाबला
  • लता मंगेशकर को भारतीय खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

IND vs WI, 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही, भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले में लता दीदी के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. लता दीदी के निधन पर पूरा देश गमों के सागर में डूबा हुआ है. राजनीति, फिल्मी और खेल जगत से जुड़े लोग लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. 

मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं. दीपक हुड्डा को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ओडीआई कैप सौंपी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है.

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ईशान किशन को भी जगह मिली है. ईशान किशन इस मुकाबले में ओपनिंग करेंगे, जिसकी पुष्टि कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कर दी थी.

Advertisement

घरेलू क्रिकेट में हुड्डा का शानदार प्रदर्शन

26 साल के हुड्डा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ-साथ विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. हुड्डा को सीमित ओवर्स क्रिकेट में एक संभावित फिनिशर के रूप में देखा जा रहा है. वह चार साल पहले श्रीलंका में आयोजित निदाहास ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी गेम खेलने को नहीं मिला.

उधर, मुकाबले से पहले वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों ने ब्लैक लाइव्स मैटर (BLM) मूवमेंट के समर्थन में घुटने टेके. साल 2020 में अमेरिका में शुरू हुए इस मूवमेंट को खेल जगत से लगातार समर्थन मिलता रहा है. इस मूवमेंट के जरिए नस्लीय भेदभाव को दूर करने की कोशिश हुई है.

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): ब्रेंडन किंग, शाई होप, शमराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ केमार रोच, अकील हुसैन.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement