Advertisement

IND VS WI 1st T20: भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में होगा CPL vs IPL, ये टॉप 10 ख‍िलाड़ी मचाएंगे धमाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज में एक तरह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और कैरेबियन प्रीम‍ियर लीग (CPL) के ख‍िलाड़‍ियों की सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. 3 से 13 अगस्त के बीच होने वाली टी20 सीरीज में कई ख‍िलाड़ी अपने परफॉरमेंस से गर्दा काट सकते हैं.

India West Indies 2023 T20 Series Top 10 Players (Getty) India West Indies 2023 T20 Series Top 10 Players (Getty)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

India Vs West Indies T20 Series 2023 Top 10 Players: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद आज (3 अगस्त) से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्द‍िक पंड्या और वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल के हाथों में है.

अगर ध्यान से देखा जाए तो सीरीज में टीम इंडिया में कई आईपीएल (IPL) ख‍िलाड़ी हैं. वहीं वेस्टइंडीज की टीम में कैरेबियन प्रीम‍ियर लीग (CPL) के प्लेयर्स हैं. अब आपको उन्हीं ख‍िलाड़‍ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से धमाका कर सकते हैं. यानी इस सीरीज में एक तरह से CPL और IPL के ख‍िलाड़‍ियों की सीधी टक्कर है. 

Advertisement

दोनों टीमों के मजबूत ख‍िलाड़‍ियों से जुड़े एनाल‍िस‍िस से पहले जान लीजिए कि भारत और वेस्टइंडीज के टी20 स्क्ववॉड में कौन-कौन शामिल है. 

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:  ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज टी20 टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, श‍िमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस. 

हार्द‍िक पंड्या की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया में कितना दम 

ऊपर जो आप टीम इंडिया के 15 सदस्य देख रहे हैं वो किसी ना किसी रूप में आईपीएल में भौकाल मचा चुके हैं. आईपीएल के बाद टीम इंडिया पहली बार टी20 सीरीज खेलने उतर रही है. संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स तो हार्द‍िक पंड्या गुजरात टाइटन्स की कमान संभाल चुके हैं.

Advertisement

आईपीएल 2023 में शुभमन गिल (17 मैच 890 रन), यशस्वी जायसवाल (14 मैच 625 रन), सूर्यकुमार यादव (16 मैच 605 रन), ईशान किशन (16 मैच 454 रन), संजू सैमसन (14 मैच 362 रन) बल्लेबाजी से गदर काट चुके हैं. युजवेंद्र चहल (14 मैच 21 विकेट), अर्शदीप सिंह (14 मैच 17 विकेट) ने भी आईपीएल 2023 में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था. युजवेंद्र अब तक 91 टी20 विकेट ले चुके हैं, उनके पास 100 विकेट लेने का मौका है. ऐसे में ये ख‍िलाड़ी आईपीएल के बाद टी20 सीरीज में भी धमाका कर सकते हैं. 

वहीं इस सीरीज में तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को टी20 डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं रव‍ि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान भी केवल टी20 टीम के लिए सेलेक्ट हुए हैं. ऐसे में इनके पास खुद को इस फॉर्मेट में साब‍ित करने का मौका है. 

वेस्टइंडीज की टी20 में कितना दम? 

वेस्टइंडीज पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप और इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वल‍िफाई नहीं कर पाई. हाल में टेस्ट और वनडे सीरीज में विंडीज को हार मिली. इसके बावजूद इसके विंडीज की टी20 टीम ज्यादा मजबूत द‍िख रही है. निकोलस पूरन की वापसी से विंडीज को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने पिछले रविवार को 55 गेंदों पर नाबाद 137 रनों की सनसनीखेज पारी के साथ एमआई न्यूयॉर्क को MLC खिताब दिलाया था.

Advertisement

ऑलराउंडर जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ और अकील होसेन भी टीम में वापस आ गए हैं. विंडीज टीम में शामिल ख‍िलाड‍ियों की बात की जाए तो उन्होंने CPL 2022 में धूम मचाकर रख दी  थी. अल्जारी जोसेफ ने CPL 2022 के 11 मैचों में 18 विकेट, जेसन होल्डर ने 11 मैचों में 16, ओबेड मैककॉय ने 10 मैचों में 15 विकेट, रोमार‍ियो शेफर्ड ने 11 मैचों में 14 विकेट लिए थे. 

वहीं कैरेबियन प्रीम‍ियर लीग 2022 (Caribbean Premier League, 2022) में सबसे ज्यादा रन ब्रैंडन किंग (13 मैच 422 रन), काइल मेयर्स (12 मैच 366 रन), जॉनसन चार्ल्स (9 मैच 345 रन), श‍िमरॉन हेटमायर (11 मैच 281 रन), कप्तान रोवमैन पॉवेल (13 मैच 281 रन), शाई होप (9 मैच 252 रन) के नाम थे. 
 

भारत vs वेस्टइंडीज की टी20 सीरीज में बनेंगे ये रिकॉर्ड 

- हार्दिक पंड्या टी20 क्रिकेट में 150 विकेट लेने से 2 विकेट पीछे हैं. वह चाहेंगे कि 4000 से अधिक टी20 रन और 150 प्लस विकेट का 'डबल' हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएं.  

-युजवेंद्र चहल T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट से 9 विकेट दूर हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष ख‍िलाड़ी होंगे.
 
-अर्शदीप सिंह टी20 में 50 विकेट लेने से 9 विकेट पीछे हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि युजवेंद्र चहल (91) भुवनेश्वर कुमार (90), रव‍िचंद्रन अश्वि‍न (72), जसप्रीत बुमराह (70), हार्दिक पंड्या (69), रवींद्र जडेजा (51) ने हास‍िल की है. 

-कुलदीप यादव T20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट (28 मैच) लेने से 4 विकेट दूर हैं. कुलदीप के पास सबसे तेज 50 T20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय बनने का भी मौका है. वैसे यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम हैं. उन्होंने 34 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है. 

- संजू सैमसन टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने से 21 रन पीछे हैं. अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय होंगे.
 
- अक्षर पटेल टी20 क्रिकेट में 2500 रन पूरे करने से 80 रन पीछे हैं. यदि पटेल ऐसा कर लेते हैं, तो वह जडेजा के बाद 2500 टी20 रन और 150 या अधिक विकेट लेने वाले दूसरे क्रिकेटर होंगे. 

-360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव टी20 में 2000 रन बनाने से 325 रन दूर हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली (4008), रोहित शर्मा (3853), केएल राहुल (2265) के बाद चौथे ख‍िलाड़ी होंगे. 

Advertisement

भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज 

कुल सीरीज: 8
भारत जीता: 6
विंडीज जीता: 2

भारत और वेस्टइंडीज बीच टी20 मैचों में हेड-टु-हेड

कुल टी20 मैच: 25
भारत जीता: 17
विंडीज जीता: 7
बेनतीजा: 1


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement