वेस्टइंडीज की ओर से रोवमैन पॉवेल ने नाबाद 68 और निकोलस पूरन ने 62 रन बनाए. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित ब्रिगेड ने पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे. भारत की ओर से विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार पारियां खेलीं. विराट कोहली ने 52 रन बनाए. वहीं पंत ने भी महज 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बना दिए.
9 जीत: जनवरी- दिसंबर 2020
8 जीत: नवंबर 2021- फरवरी 2022
7 जीत: दिसंबर 2012 - अप्रैल 2014
7 जीत: फरवरी- मार्च 2016
7 जीत: मार्च- जून 2018
जीत के हीरो भुवनेश्वर कुमार रहे, जिन्होंने 19वें ओवर में चार रन देकर एक विकेट चटकाए. उनकी बॉलिंग की बदौलत आखिरी ओवर में 25 रनों का लक्ष्य चाहिए था.
भारत के लिए आखिरी ओवर हर्षल पटेल ने डाला था. तीसरी एवं चौथी गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने छक्का जड़कर भारत फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी. लेकिन पांचवीं गेंद पर एक रन बना, जिसके बाद मैच जीतना महज औपचारिकता थी.
वेस्टइंडीज को दो गेंदों पर 11 रन चाहिए. स्ट्राइक पर रोवमैन पॉवेल हैं, जिन्होंने पिछली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए हैं. क्लिक करें- Rohit Sharma, Ind vs Wi 2nd T20: अहम मौके पर भुवनेश्नर ने छोड़ा कैच, गुस्से में रोहित ने मारी बॉल को लात
निकोलस पूरन की पारी का अंत हो गया है. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया. अब नौ गेंद पर वेस्टइंडीज को 28 रन चाहिए.
मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. 18 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 158 रन है. निकोलस पूरन 62 और रोवमैन पॉवेल 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12 बॉल में वेस्टइंडीज को 29 रनों की दरकार है.
16.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 143 रन है. निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल 49-49 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब वेस्टइंडीज को 20 गेंदों पर 44 रन चाहिए.
वेस्टइंडीज बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग जारी है. 14 ओवर की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 113 रन बना लिए हैं. निकोलस पूरन 42 और रोवमैन पॉवेल 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
निकोलस पूरन का विकेट भारत के लिहाज से काफी अहम होगा. पूरन 23 बॉल पर तीन चौके एवं दो छक्के की बदौलत 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर रोवमैन पॉवेल छह रन पर है. 11.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 83 रन है. क्लिक करें- IND vs WI 2nd T20I: गजब... पहले अंपायर ने दी वाइड, फिर नो बॉल देकर किया फ्री-हिट का इशारा
अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे बिश्नोई ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. ब्रैंडन किंग 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका कैच सूर्यकुमार ने लपका. 9ओवर में वेस्टइंडीज - 60/2.
छठे ओवर की पहली गेंद पर भारत को विकेट मिल गया है. चहल की गेंद पर काइल मेयर्स गेंद को टाइम नहीं कर पाए और गेंदबाज ने आसान सा कैच पकड़ लिया. वेस्टइंडीज का स्कोर- 38/1. क्लिक करें- Rishabh Pant, Ind Vs Wi 2nd T20: ‘बैट के नीचे से गया बॉल, वाइड कैसे हुआ’, अंपायर के फैसले पर बोल पड़े पंत
5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन है. ब्रैंडन किंग 18 और काइल मेयर्स नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम को अब भी पहले विकेट का इंतजार है.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. ब्रैंडन किंग दो और काइल मेयर्स शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला, जिसमें सात रन आए.
भारत की ओर से विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार पारियां खेलीं. विराट कोहली ने 52 रन बनाए. वहीं पंत ने भी महज 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बना दिए. वेंकटेश अय्यर ने भी 33 रनोंं की ताबड़तोड़ पारी खेली.
18.1 ओवरों में भारत ने चार विकेट पर 170 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 22 बॉल पर 43 और वेंकटेश अय्यर 14 बॉल पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16.5 ओवरों में भारत ने चार विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 17 बॉल पर 32 और वेंकटेश अय्यर 11 बॉल पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें- Ishan Kishan, Ind Vs Wi 2nd T20: ईशान पर भारी IPL के 15 करोड़ का प्रेशर? सोशल मीडिया पर निकला फैन्स का गुस्सा
विराट कोहली अर्धशतक बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को रोस्टन चेज ने क्लीन बोल्ड कर दिया. कोहली ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें सात चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. 14 ओवर में भारत का स्कोर- 110/4.
12 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट पर 88 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 33 गेंद पर छह चौके की मदद से 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं पंत ने अबतक सात गेंद पर 12 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम अब संकट में दिखाई दे रही है. सूर्यकुमार यादव (8) भी पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें रोस्टन चेज ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. 9.5 ओवर में भारत - 72/3.
भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें स्पिनर रोस्टन चेज ने ब्रैंडन किंग के हाथों कैच आउट करा दिया. आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर- 60/2. क्लिक करें- Black Lives Matters, Ind Vs Wi: मैच से पहले घुटने पर बैठे WI के प्लेयर और अंपायर, लेकिन टीम इंडिया ने किया ऐसा
भारतीय टीम के 6.1 ओवर में पचास रन पूरे हो चुके हैं. विराट कोहली 15 गेंदों पर 27 और रोहित शर्मा 14 बॉल पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने 43 रनों की धुआंधार साझेदारी कर दी है.
भारतीय पारी में 5.3 ओवरों का खेल हो चुका है. इस दौरान भारत ने एक विकेट पर 42 रन बनाए हैं. विराट कोहली 22 और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने 5 और रोहित ने अबतक दो चौके लगाए हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. ईशान किशन को शेल्डन कॉट्रेल ने काइल मेयर्स के हाथों कैच आउट कराया. ईशान किशन 10 गेंद खेलकर दो रन बना पाए. दो ओवर के बाद भारत- 10/1.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन दो-दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. अकील हुसैन ने वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर डाला, जिसमें 10 रन बने.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, शेल्डन कॉट्रेल. क्लिक करें- IND vs WI 2nd T20 Playing 11: वेस्टइंडीज़ टीम में स्टार प्लेयर की वापसी, जानें क्या है भारत की प्लेइंग-11
भारत (प्लेइंग XI): ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल.
कैरिबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर बनाने का जिम्मा होगा.
एक बार फिर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना इस ग्राउंड पर फायदेमंद रह सकता है क्योंकि रात्रि का मुकाबला होने के चलते ओस का प्रभाव रहेगा ही. अब देखना होगा कि भारतीय टीम ऋतुराज गायकवाड़ को ईशान किशन के स्थान पर मौका देती है या नहीं. ईशान पिछले मुकाबले में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे.