191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विंडीज टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही. नतीजतन वह 20 ओवर्स में आठ विकेट पर 122 रन ही बना सकी. विंडीज की ओर से शमराह ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 20 और कीमो पॉल ने नाबाद 19 रन बनाए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए, वहीं रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.
भारत ने पहले टी20 मैच में विंडीज को 68 रनों से मात दी है.
भारतीय टीम अब जीत से दो विकेट दूर है. अकील हुसैन को अर्शदीप सिंह ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. अकील ने 11 रन बनाए. 16.3 ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 102 रन है. कीमो पॉल 4 और अल्जारी जोसेफ एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
विंडीज की हालत पतली दिखाई दे रही है. शिमरॉन हेटमेयर और ओडियन स्मिथ आउट हो गए हैं. हेटमेयर को रविचंद्रन अश्विन ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. वहीं ओडियन स्मिथ को रवि बिश्नोई ने आउट कर दिया. ओडियन स्मिथ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए. विंडीज का स्कोर 13.4 ओवर्स के बाद सात विकेट पर 87 रन है.
विंडीज की अब आधी टीम डगआउट में पहुंच चुकी है. रोवमैन पॉवेल को रवि बिश्नोई ने बोल्ड कर दिया. पॉवले ने 14 रनों का योगदान दिया. 11.1 ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 82 रन है. शिमरॉन हेटमेयर 13 और अकील हुसैन 0 रन बनाकर नाबाद हैं.
विंडीज ने अपने कप्तान निकोलस पूरन का विकेट खो दिया है. पूरन को अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. 8.2 ओवर्स के विंडीज का स्कोर चार विकेट पर 66 रन है. रोवमैन पॉवेल 11 और शिमरॉन हेटमेयर 0 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को तीसरा झटका दे दिया है. भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज़ के एस. ब्रूक्स को क्लीन बोल्ड किया, वह 20 रन बनाकर खेल रहे थे. इसी के साथ वेस्टइंडीज़ का स्कोर 5.2 ओवर में ही 42/3 हो गया है.
विंडीज को दूसरा झटका लग चुका है. रवींद्र जडेजा ने जेसन होल्डर को बोल्ड कर दिया. होल्डर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. विंडीज का स्कोर 3.1 ओवर्स के बाद दो विकेट पर 28 रन है. शमराह ब्रूक्स 12 और निकोलस पूरन 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा है. तूफानी बैटिंग कर रहे काइल मेयर्स आउट हो गए हैं. मेयर्स को अर्शदीप सिंह ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया. काइल मेयर्स ने 6 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए. विंडीज का स्कोर दो ओवर्स के बाद एक विकेट पर 22 रन है. जेसन होल्डर 0 और शमराह ब्रूक्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने विंडीज को 191 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 190 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं दिनेश कार्तिक ने भी आखिरी ओवर्स में तूफानी बैटिंग करते हुए 19 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए, जिसमें जिसमें चार चौके और दो छक्का शामिल रहा. विंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
भारतीय टीम ने दो और विकेट खोए हैं. पहले कप्तान रोहित शर्मा होल्डर की गेंद पर शिमरॉन हेटमेयर को कैच दे बैठे. रोहित शर्मा ने 64 रनों की धमाकेदार पारी. इसके बाद रवींद्र जडेजा भी 16 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चलते बने. 16 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 138 रन है.
रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 35 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की, जिसमें 5 चौके और दो छक्के शामिल थे. हालांकि रोहित के अर्धशतक के एक गेंद बाद भारत को चौथा लग गया. हार्दिक पंड्या को अल्जारी जोसेफ ने ओबेद मैकॉय के हाथों कैच आउट करा दिया. हार्दिक ने 1 रन बनाए. 12 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 105 रन है.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. ऋषभ पंत 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें कीमो पॉल ने अकील हुसैन के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा 28 बॉल पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 10 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 88 रन है.
टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर बगैर रन बनाए आउट हो गए हैं. उन्हें ओबेड मैकॉय ने अकील हुसैन के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 6 ओवर्स के बाद दो विकेट पर 45 रन है. रोहित शर्मा 16 और ऋषभ पंत 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने तूफानी शुरुआत के बाग पहला विकेट गंवा दिया है. सूर्युकुमार यादव 24 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्हें अकील हुसैन ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर्स के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 15 और श्रेयस अय्यर 0 रन पर हैं.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शमराह ब्रूक्स, शिमरॉन हेटमेयर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान/विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह.
विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.