
India Vs West Indies 1st Test: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज (12 जुलाई) से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच डोमिनिका में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से शुरू होगा. मगर इस शहर का मौसम ठीक नजर नहीं आ रहा है.
डोमिनिका में मौसम का मिजाज देखते हुए ऐसा लग रहा है, जैसे इंद्रदेव इस टेस्ट मैच से नाराज हों. दरअसल, पांच दिवसीय इस टेस्ट मैच के दौरान बारिश की आशंका है. दो दिन तो खेल होने की भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है. टेस्ट मैच का पहला दिन भी बारिश से धुल सकता है.
बुधवार को डोमिनिका में बारिश की आशंका 55%
मगर यहां देखने वाली बात ये है कि डोमिनिका में बुधवार (12 जुलाई) को मौसम काफी खराब नजर आ रहा है. Accuweather के मुताबिक, इस दिन बारिश की आशंका 55 प्रतिशत है. पहले दिन हवाओं की गति भी 41 km/h की रहेगी. बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
डोमिनिका में बुधवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 31 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 55%
बादल छाए रहेंगे: 59%
हवाओं की गति रहेगी: 41 km/h
टेस्ट में बारिश से धुल सकता है दो दिन का खेल
फैन्स के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. दरअसल, 5 दिन तक चलने वाले इस टेस्ट मैच में बारिश 2 दिन पूरी तरह खेल बिगाड़ सकती है. Accuweather की मानें तो मैच के पहले दिन 55 और दूसरे दिन 25 प्रतिशत बारिश की आशंका है. मगर पांचवें दिन यानी 16 जुलाई को बारिश की आशंका 55 प्रतिशत तक रहेगी.
डोमिनिका में 12 से 16 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान
तारीख: बारिश की आशंका
12 जुलाई: 55%
13 जुलाई: 25%
14 जुलाई: 1%
15 जुलाई: 2%
16 जुलाई: 55%
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन.