
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने अपनी आक्रामक कप्तानी और सूझबूझ के दम पर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के सामने 238 रनों के लक्ष्य को बचा लिया. दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए मुश्किल चुनौती पेश कर रहे थे, लेकिन रोहित के फैसलों ने मुकाबले में भारतीय पकड़ कमजोर नहीं होने दी. रोहित के फैसलों की तारीफ दिनेश कार्तिक और इयान बिशप ने भी की है.
मैदान पर रोहित ने दिखाई बहादुरी
दरअसल, निचले क्रम में ओडियन स्मिथ खतरनाक नजर आ रहे थे. उन्होंने 20 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े. मुकाबले के 44वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 11 रन खर्च किए जिसके बाद स्मिथ और जोसेफ के बीच छोटी सी साझेदारी खतरनाक लगने लगी. ऐसे में रोहित शर्मा ने आक्रामक फील्ड के साथ दाएं हाथ बल्लेबाज के सामने ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को उतारा, सुदंर ने अपनी पेस और लेंथ में बदलाव करते हुए 45वें ओवर की आखिरी गेंद में ओडियन स्मिथ को मिडविकेट पर विराट को हाथों कैच आउट करवाया.
चालाकी से गेंदबाजी में बदलाव किए
ऑलराउंडर स्मिथ के विकेट के बाद वेस्टइंडीज की पारी तुरंत ढेर हो गई. दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मुझे रोहित का सुंदर से गेंदबाजी करवाने का आक्रामक फैसला काफी पसंद आया, यह काफी बहादुरी भरी कॉल थी.' कार्तिक के अलावा पूर्व वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी रोहित की आक्रामक कप्तानी की जमकर तारीफ की. बिशप ने कहा कि रोहित की अंत समय तक अटैकिंग फील्ड रखने की कोशिश ने उन्हें खासा प्रभावित किया है.
एक छोटे लक्ष्य को बचाने के लिए रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज की पूरी के दौरान चालाकी से गेंदबाजी में बदलाव किए और लगातार अटैकिंग फील्ड सेट करके रखी, जिससे वेस्टइंडीज के शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए और भारतीय टीम ने 44 रनों से मुकाबले को जीत लिया. दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा.