दूसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 237 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी. विंडीज के लिए समर्थ ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर ने दो सफलता हासिल की. मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा को 1-1 विकेट मिला.
वेस्टइंडीज टीम ने 193 रन पर ही आखिरी दो विकेट गंवाते हुए मैच भी गंवा दिया. पहले स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने ओडीन स्मिथ को कैच आउच कराया. इसके बाद अगले ओवर में शुरुआती 5 बॉल खाली निकालने के बाद आखिर में प्रसिद्ध कृष्णा ने केमार रोच को LBW आउट किया.
159 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज टीम ने दो विकेट गंवा दिए. पहले मोहम्मद सिराज ने फेबियन एलेन को कैच आउट कराया. इसके बाद अगले ही ओवर (40वें) की दूसरी बॉल पर शार्दुल ठाकुर ने अकील हुसैन को कैच आउट करा दिया. दोनों कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपके.
वेस्टइंडीज टीम ने 38 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं. यहां से टीम को अब जीत के लिए 72 बॉल पर 82 रन की जरूरत है. फिलहाल, अकील हुसैन और फेबियन एलेन क्रीज पर हैं.
ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज को 117 रन पर छठा झटका दिया. उन्होंने समर्थ ब्रूक्स को 44 रन पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. दीपक का वनडे में यह पहला विकेट रहा.
केएल राहुल को कुछ समस्या हुई हैं. वह मैदान से बाहर चले गए हैं. फिजियो राहुल का इलाज कर रहे हैं. केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल फील्डिंग के लिए मैदान पर आए हैं.
वेस्टइंडीज टीम ने 28 ओवर में 5 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं. यहां से टीम को अब जीत के लिए 132 बॉल पर 136 रन की जरूरत है. फिलहाल, अकील हुसैन और समर्थ ब्रूक्स क्रीज पर हैं.
वेस्टइंडीज की आधी टीम 76 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई. 22वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 5वां झटका दिया. उन्होंने जेसन होल्डर को दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया.
20वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्टइंडीज को 66 रन के स्कोर पर चौथा झटका दिया. उन्होंने कप्तान निकोलस पूरन को पवेलियन भेजा. पूरन 9 रन ही बना सके. कृष्णा ने उन्हें अपना तीसरा शिकार बनाया.
युजवेंद्र चहल ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. शाई होप 27 रन बनाकर चहल के बिछाए ट्रैप में फंस गए. वेस्टइंडीज का स्कोर 16.2 ओवर में तीन विकेट पर 52 रन है. कप्तान निकोलस पूरन और शमराह ब्रूक्स क्रीज पर हैं.
15 ओवरों के बाद विंडीज का स्कोर दो विकेट पर 50 रन है. शाई होप 26 और शमराह ब्रूक्स दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. शाई होप का विकेट भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिर गया है. डेरेन ब्रावो एक रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दिया था, जिसके बाद भारत ने रिव्यू लिया जो कामयाब रहा. 10 ओवर में विंडीज का स्कोर- 38/2.
भारत को पहली सफलता मिल गई है. ब्रैंडन किंग 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. किंग को प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर में विंडीज का स्कोर -34/1.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. शाई होप चार और ब्रैंडन किंग एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. अबतक तीन ओवरों का खेल हुआ है.
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल को छोड़कर बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. सूर्यकुमार ने 64 और राहुल ने 49 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और ओडियन स्मिथ ने दो-दो विकेट चटकाए.
भारत का नौंवा विकेट गिर गया है. दीपक हुड्डा 29 रन बनाकर जेसन होल्डर की बॉल पर अकील हुसैन को कैच आउट थमा बैठे. 48.3 ओवरों में भारत- 228/9. क्लिक करें- IND vs WI, Rishabh Pant: ऋषभ पंत बने ओपनर तो हैरान रह गए फैन्स, ट्विटर पर आए मजेदार रिएक्शन
भारतीय टीम 250 रनों के भीतर सिमटती दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में भारत का आठवां विकेट गिर गया है. मोहम्मद सिराज तीन रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार बन गए. भारत का स्कोर - 226/8. दो ओवरों का खेल बाकी है.
भारत का सातवां विकेट गिर गया है. शार्दुल ठाकुर आठ रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की बॉल पर शमराह ब्रुक्स के हाथों लपके गए. भारत का स्कोर सात विकेट पर 212 रन है. चार ओवरों का खेल बाकी है.
43 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 194 रन है. दीपक हुड्डा 9 और शार्दुल ठाकुर एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. वॉशिंगटन सुंदर 24 रन बनाकर अकील हुसैन का शिकार बने. क्लिक करें- KL Rahul Runout, Ind Vs Wi: रनआउट में गलती किसकी? राहुल ने कन्फ्यूजन में गंवाया विकेट, इस लिस्ट में हुए शामिल
भारत को पांचवां झटका लग चुका है. सूर्यकुमार यादव 64 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें फैबियन एलन ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल सुंदर और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं. 39 ओवरों के बाद भारत का स्कोर- 178/5.
सूर्यकुमार यादव ने 70 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए हैं. भारतीय टीम का स्कोर 36 ओवरों में चार विकेट पर 161 रन है. सूर्या 51 और वॉशिंगटन सुंदर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत का चौथा विकेट गिर गया है. केएल राहुल आपसी तालमेल में गड़बड़ी के चलते 49 रन बनाकर रन आउट हो गए. भारत का 29.4 ओवर में चार विकेट पर 134 रन है. सूर्यकुमार यादव 40 और वॉशिंगटन सुंदर शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
26 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन है. केएल राहुल 32 और सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब भारतीय पारी में 144 गेंदों का खेल बचा है. भारतीय टीम का लक्ष्य 250 के आसपास स्कोर बनाने का होगा, ताकि मेहमान टीम को चुनौती दी जा सके. Ind Vs Wi, Virat Kohli Wicket: विराट कोहली फिर हुए फेल, सस्ते में OUT होने पर ऐसे निकाला गुस्सा
20 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. इस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 68 रन है. सूर्यकुमार यादव 17 और केएल राहुल सात रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 49 गेंद पर 25 रनों की साझेदारी हुई. भारतीय टीम को अब रनरेट में थोड़ा इजाफा करने की जरूरत है.
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव 6 और केएल राहुल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. 16 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 51 रन है.
ओडियन स्मिथ ने भारत को एक और झटका दिया है. विराट कोहली 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें विकेट के पीछे शाई होप ने लपका. क्लिक करें- भारत का स्कोर- 43/3. Ind vs WI, 2nd ODI, Rishabh Pant: टीम इंडिया का 'क्रांतिकारी' कदम, कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतरे ऋषभ पंत
भारत को दूसरा झटका लग चुका है. ओपनर ऋषभ पंत 18 रन बनाकर डगआउट लौट गए हैं. पंत को ओडियन स्मिथ ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं. 11.3 ओवर्स में भारत का स्कोर- 43/2.
7 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने एक विकेट पर 21 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 11 और ऋषभ पंत चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों को एक बड़ी साझेदारी करने की जरूरत है.
तीसरे ही ओवर में भारत को पहला झटका लग गया है. केमार रोच की उछाल भरी गेंद पर रोहित (5 रन) विकेट के पीछे लपके गए. अब कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं. भारत का स्कोर- 3.4 ओवरों में 10/1
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे हैं. वेस्टइंडीज के लिए बॉलिंग की शुरुआत केमार रोच ने की है.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शमराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन. क्लिक करें- Ind Vs Wi, 2nd ODI Playing 11: दूसरे वनडे में राहुल की वापसी, इस प्लेयर की टीम से छुट्टी, WI ने बदला कप्तान
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
कैरिबियाई टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. कीरोन पोलार्ड इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह निकोलस पूरन टीम की कमान संभाल रहे हैं.
केएल राहुल की वापसी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि वह रोहित के साथ पारी की शुरूआत करते हैं या मध्यक्रम में उतरते हैं.
रोहित की कप्तानी में नयी ऊर्जा के साथ खेल रही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे की नाकामी को भुलाकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत नजर आई. सबसे अच्छी बात रोहित का फॉर्म था, जो हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका नहीं जा पाए थे. हिटमैन एक बार फिर उस लय को कायम रखना चाहेंगे.