
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (29 जुलाई) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है. भारतीय टीम ने पहले वनडे में पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की थी, जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. अब रोहित ब्रिगेड यदि इस मुकाबले को अपने नाम करती है तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगी. भारतीय समयानुसार दूसरा वनडे मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
भारतीय टीम यदि दूसरे वनडे मुकाबले को जीतती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी यह लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीत होगी. भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 12 वनडे सीरीज में जीत हासिल कर चुका है, जो किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. अब भारत के पास इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को और दुरुस्त करने का मौका है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ मई 2006 में वनडे सीरीज जीती थी.
एक टीम के खिलाफ लगातार वनडे सीरीज जीत
12 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007-2022*)
11 पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996-2021)
10 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1999-2022)
9 साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995-2018)
9 भारत बनाम श्रीलंका (2007-2021)
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है. भारत का लक्ष्य इस वर्ल्ड कप के लिए संतुलित कॉम्बिनेशन तैयार करने पर है. भारतीय बल्लेबाजों टर्न लेती पिचों पर स्पिनरों के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं, लेकिन अगर पहले वनडे जैसी परिस्थितियों में ऐसा करना पड़े तो यह टीम के लिए इतनी खराब परीक्षा भी नहीं होगी. वर्ल्ड कप के दौरान घरेलू मैदान पर इसी तरह की पिचों की उम्मीद की जा रही है.
वनडे क्रिकेट में सूर्या के बल्ले पर लगा 'ग्रहण', वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता
सूर्यकुमार यादव के लिए अपनी टी20 फॉर्म को 50 ओवर्स के क्रिकेट में दोहराना निहायत जरूरी होगा. गुरुवार (27 जुलाई) को उनके पास सुनहरा मौका था और वह अच्छी लय में भी दिख रहे थे, लेकिन गुडाकेश मोती की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने से उनकी पारी खत्म हो गई. सूर्यकुमार जानते हैं कि अगर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल फिट होकर वापसी करते हैं तो वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा.
संजू-चहल की होगी प्लेइंग-11 में एंट्री?
दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में शायद ही ज्यादा प्रयोग देखने को मिले. वैसे भारत के पास विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव के स्थान पर आजमाने का विकल्प मौजूद है. वहीं पहले वनडे में जिस तरह की टर्निंग पिच रही थी, उसे देखते हुए टीम मैनेजमेंट एक तेज गेंदबाज की जगह लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी शामिल करने पर विचार कर सकता है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 में अल्जारी जोसेफ की एंट्री हो सकती है.
फिर स्पिनर्स का चल सकता है जादू
देखा जाए तो पहले केंसिंग्टन ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए पूरी तरह मुफीद मानी जाती थी, लेकिन अब परिस्थिति में काफी बदलाव आ चुका है. पहले वनडे मैच के दौरान यहां कि पिच स्पिनरों के लिए फायदेमंद दिखी. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की टर्न और उछाल लेती गेंदों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. हार्दिक पंड्या भी नई गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे, वहीं उमरान मलिक ने काफी गेंदें तेज रफ्तार से डालीं.
केएल राहुल टीम इंडिया में आए तो खेलेंगे कहां... क्या वर्ल्ड कप का मिलेगा टिकट?
दूसरे वनडे में शायद उसी पिच का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, लेकिन इसकी प्रकृति भी पहले वनडे जैसी ही हो सकती है. इसलिए भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती से दिक्कत नहीं होनी चाहिए. गुडाकेश मोती की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी और यानिक कारिया की लेग ब्रेक गेंदों को खेलना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा, हालांकि यह इतना आसान भी नहीं रहने वाला है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाज, यानिक कारिया, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों में हेड-टु-हेड
कुल मैच: 140
भारत जीता: 71
वेस्टइंडीज जीता: 63
टाई: 2
बेनतीजा: 4
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा ( कप्तान ), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज का स्क्वॉड: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाज, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस.