Advertisement

Ind Vs Wi, 2nd ODI Playing 11: दूसरे वनडे में राहुल की वापसी, इस प्लेयर की टीम से छुट्टी, WI ने बदला कप्तान

भारतीय टीम अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी कर रही है. प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया है, उप-कप्तान केएल राहुल की वापसी हुई है.

KL Rahul KL Rahul
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच सीरीज़ का दूसरा वनडे
  • भारत की पहले बल्लेबाजी, टीम में उप-कप्तान की वापसी

Ind Vs Wi, 2nd ODI Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच बुधवार को अहमदाबाद में सीरीज़ का दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीता है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला है. दूसरे मैच में वेस्टइंडीज़ के कप्तान कायरन पोलार्ड नहीं खेल रहे हैं और निकोलस पूरन कप्तानी कर रहे हैं.

टीम इंडिया में उप-कप्तान केएल राहुल की वापसी हुई है, जबकि ईशान किशन को बाहर किया गया है. केएल राहुल पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में ईशान किशन को ओपनिंग करनी पड़ी थी. अब वापसी से साफ है कि राहुल-रोहित की जोड़ी ही ओपनिंग का जिम्मा संभालेगी. 

Advertisement

दूसरे वनडे की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11: शाइ होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरन ब्रावो, एस. ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडिएन स्मिथ, फैबिएन एलैन, एकिएल हुसैन, ए. जोसेफ, किमार रोच 

वेस्टइंडीज़ को बदलना पड़ा कप्तान

वेस्टइंडीज़ के नियमित कप्तान कायरन पोलार्ड इस मैच में इंजरी की वजह से नहीं खेल रहे हैं, इसी वजह से निकोलस पूरन को कप्तानी करनी पड़ रही है. पहले मैच में कायरन पोलार्ड कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन कप्तान का टीम से बाहर होना वेस्टइंडीज़ के लिए बड़ा झटका है. 

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद में ही तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी, अगर दूसरा वनडे भी टीम इंडिया जीत जाती है तो सीरीज़ पर कब्जा कर लेगी. सीरीज का तीसरा वनडे 11 फरवरी को खेला जाना है. उसके बाद दोनों टीमों को कोलकाता में 3 टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement