Advertisement

Ind Vs Wi 2nd T20 Timing: फिर बदली मैच की टाइमिंग, अबतक स्टेडियम नहीं पहुंचे भारत-वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच की टाइमिंग दूसरी बार बदली गई है. जो मैच रात को 8 बजे शुरू होना था, उसे अब 11 बजे तक के लिए टाल दिया गया है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि खिलाड़ियों का सामान उनके पास नहीं है.

India vs West Indies 2nd T20 Match (Photo: Getty) India vs West Indies 2nd T20 Match (Photo: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST
  • भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टी-20 मैच में बदलाव
  • पहले 8 की बजाय दस बजे शुरू होना था मैच
  • अब रात को 11 बजे मैच शुरू होने की संभावना

Ind Vs Wi 2nd T20 match latest Timing: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच में लगातार अड़चनें आ रही हैं. जो मैच सोमवार रात को 8 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होना था, वह टलते-टलते रात को 11 बजे तक आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि दोनों टीमों के खिलाड़ी अभी तक स्टेडियम नहीं पहुंच पाए हैं. 

Advertisement

बता दें कि पहले यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन खिलाड़ियों का लगेज (सामान) होटल तक पहुंचा ही नहीं था. इसकी वजह से मैच को 10 बजे के लिए टाल दिया गया था, लेकिन अब जानकारी मिली है कि इसे रात को 11 बजे तक के लिए टाला गया है. 

बीसीसीआई की ओर से देर रात को ट्वीट कर जानकारी दी गई कि भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच में कुछ देरी हुई है. बीसीसीआई ने इसी के साथ ताज़ा टाइमिंग भी बताई. टॉस रात को 10.30 बजे होगा और मैच की शुरुआत रात को 11.00 बजे होगी. यह टाइमिंग भारतीय समयानुसार ही है.

क्लिक करें: ऋषभ पंत या सूर्यकुमार यादव, कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग?  

सामान नहीं पहुंचने की वजह से हुआ ऐसा

Advertisement

कुछ वक्त पहले ही क्रिकेट वेस्टइंडीज़ द्वारा बयान जारी किया गया था कि कुछ ऐसी परिस्थितियां पैदा हो गई हैं, जो बोर्ड के हाथ से बाहर हैं. खिलाड़ियों का सामान त्रिनिनाद से सेंट किट्स किन्हीं कारणों की वजह से तय वक्त पर नहीं पहुंच पाया. इसकी वजह से भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाला दूसरा टी-20 मैच कुछ देर के लिए टाला जा रहा है. 

वेस्टइंडीज़ बोर्ड ने बताया कि अब यह मैच रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार) बजे शुरू होगा, जबकि लोकल टाइमिंग दोपहर 12.30 बजे की होगी. बता दें कि यह मैच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जा रहा है. अब इस समय को 11 बजे कर दिया गया है. 

लगातार हो रही हैं दिक्कतें

बता दें कि इससे पहले सोमवार सुबह ही यह जानकारी मिली थी कि भारत-वेस्टइंडीज़ की टीम को अभी तक अमेरिका का वीज़ा नहीं मिला है. सीरीज़ के आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं, जिसके लिए टीम इंडिया तीसरे टी-20 मैच के बाद रवाना होगी. लेकिन अभी तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों को वीज़ा नहीं मिल पाया है. 

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच टी-20 मैच की सीरीज़ खेली जा रही है. पहला मैच भारत जीत गया है और उसकी नज़र अब सीरीज़ में बढ़त बनाने से है. टीम इंडिया पहले ही वनडे सीरीज़ अपने नाम कर चुकी है, टी-20 सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन कर टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी बेहतर करने की कोशिश है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement