India Vs West Indies 2nd T20 Score Update: दूसरा मैच भी गुयाना में हुआ, जिसमें 153 रनों के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज टीम 8 विकेट पर 155 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए निकोलस पूरन ने 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 22 और रोवमैन पॉवेल ने 21 रन बनाए.
भारतीय टीम के लिए कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 19 रन देकर 2 विकेट निकाले. अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे. तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों पर 51 रन बनाए. यह उनकी इंटरनेशनल करियर में पहली फिफ्टी रही. उनके अलावा ईशान किशन ने 27 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 24 रन बनाए. विंडीज के लिए अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए.
153 रनों के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज टीम 8 विकेट पर 155 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए निकोलस पूरन ने 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 22 और रोवमैन पॉवेल ने 21 रन बनाए. इस जीत के साथ विंडीज टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.
भारतीय टीम के लिए कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 19 रन देकर 2 विकेट निकाले. अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर शिकंजा कस लिया है. उसने 3 रनों के अंदर ही 3 बड़े विकेट झटक लिए. 126 के स्कोर पर निकोलस पूरन को मुकेश कुमार ने आउट किया. पूरन ने 67 रन बनाए. इसके बाद 128 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर को शिकार बनाया. दोनों खाता नहीं खोल सके.
वेस्टइंडीज को 89 रनों पर चौथा बड़ा झटका लगा है. भारतीय कप्तान पंड्या ने वेस्टइंडीज के कैप्टन रोवमैन पॉवेल को कैच आउट कराया. पॉवेल 21 रन ही बना सके. साथ ही निकोलस पूरन 29 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर खेल रहे हैं.
153 रनों के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 32 रनों पर तीन विकेट गंवाए. हार्दिक पंड्या ने पहले ही ओवर में 2 बड़े झटके दिए. उन्होंने ब्रेंडन किंग (0) और जॉनसन चार्ल्स (2) को शिकार बनाया. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स (15) को अपना शिकार बनाया.
मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए. तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों पर 51 रन बनाए. यह उनकी इंटरनेशनल करियर में पहली फिफ्टी रही. उनके अलावा ईशान किशन ने 27 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 24 रन बनाए. विंडीज के लिए अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए. अब वेस्टइंडीज के सामने 153 रनों का टारगेट है.
टीम इंडिया को 129 रनों पर छठा झटका लगा. अल्जारी जोसेफ ने परफेक्ट यॉर्कर डालते हुए भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या को क्लीन बोल्ड किया. पंड्या 24 रन ही बना सके.
भारतीय टीम को 114 रनों के स्कोर पर 5वां झटका लगा. स्टार प्लेयर तिलक वर्मा फिफ्टी लगाते ही पवेलियन लौट गए. उन्होंने 41 गेंदों पर 51 रन बनाए और अकील हुसैन की बॉल पर कैच आउट हुए.
टीम इंडिया ने 60 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया. रोमारियो शेफर्ड ने ईशान किशन को क्लीन बोल्ड किया. ईशान ने 27 रन बनाए. इसके बाद 76 के स्कोर पर चौथा झटका लगा. स्पिनर अकील हुसैन की बॉल पर संजू सैमसन स्टम्प आउट हुए. संजू ने 7 रन बनाए.
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 18 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए. पहले अल्जारी जोसेफ ने शुभमन गिल को शिकार बनाया. गिल 7 रन बनाकर कैच आउट हुए. इसके बाद अगले ही ओवर में सूर्यकुमार यादव (1) रनआउट हुए.
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ.
मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव टीम से बाहर हैं. उनकी जगह रवि बिश्नोई को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. बताया गया है कि प्रैक्टिस के दौरान कुलदीप यादव को चोट लगी है. इस कारण वो दूसरे मैच से बाहर हैं. कप्तान पंड्या ने कहा कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.
सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 4 रनों से हार मिली थी. ऐसे में पंड्या के लिए यह मैच वापसी के लिहाज से काफी अहम है. पिछले मैच में बैटिंग कमजोर नजर आई थी. ऐसे में कप्तान पंड्या इस मैच में स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो यह यशस्वी का वनडे में डेब्यू होगा. पिछले मुकाबले में तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने डेब्यू किया था.
कुल टी20 मैच: 26
भारत जीता: 17
विंडीज जीता: 8
बेनतीजा: 1
कुल सीरीज: 8
भारत जीता: 6
विंडीज जीता: 2
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ.
टेस्ट और वनडे के साथ टी20 फॉर्मेट में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच पिछली 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत ने 6 जीतीं, जबकि 2 में उसे हार मिली है. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 2016 और 2017 में लगातार 2 सीरीज जीती थीं.
उसके बाद से भारतीय टीम ने लगातार वेस्टइंडीज को 5 टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी है. इस बार भी यदि भारतीय टीम जीतती है, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत की यह लगातार छठी जीत होगी.
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना में खेला जा रहा है. मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होगा. सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 4 रनों से हार मिली थी. इस तरह वेस्टइंडीज सीरीज में 1-0 से आगे है.