Advertisement

Ind Vs Wi 2nd T20 LIVE: दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की हार, आखिरी ओवर में जीता वेस्टइंडीज

भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की हार हुई है. सिर्फ 138 रन बना सकी टीम इंडिया ने ये मैच पांच विकेट से गंवाया. एक वक्त पर मैच काफी फंस गया था, लेकिन वेस्टइंडीज़ ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल किया और सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी.

India vs West Indies 2nd T20 Match India vs West Indies 2nd T20 Match
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:17 AM IST
  • दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की 5 विकेट से हार
  • पांच मैच की सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर

सेंट किट्स में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टी-20 में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. भारत की इस मैच में पांच विकेट से हार हुई है और वेस्टइंडीज़ ने सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया है. टीम इंडिया इस मैच में सिर्फ 138 रन बना पाई थी, जवाब में वेस्टइंडीज़ ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया. 

Advertisement

वेस्टइंडीज़ को आखिरी ओवर में 10 रनों की जरूरत थी, भारत की ओर से आवेश खान ने बॉलिंग की. आवेश से यहां पर चूक हुई और पहली ही गेंद नो बॉल चली गई. इसके बाद फ्री-हिट पर वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज डेवोन थॉमस ने छक्का जड़ दिया, इसकी अगली ही बॉल पर चौका आया और भारत मैच हार गया. 

वेस्टइंडीज़ को इस मैच में बढ़िया शुरुआत मिली, पावरप्ले तक स्कोर 46 तक पहुंचा और तब जाकर पहला विकेट गिरा. टीम लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ रही थी लेकिन मिडिल ओवर में भारतीय बॉलर्स ने सधी हुई बॉलिंग की. अंत में जब वेस्टइंडीज़ को लगातार झटके लगे और रनरेट थोड़ा धीमा हुआ तब लगा कि मैच फंस सकता है. 

लेकिन पहले ब्रैंडन किंग की 68 रनों की तूफानी पारी और उसके बाद डेवोन थॉमस के 31 रनों के ताबड़तोड़ प्रहार ने भारत को इस मैच को जीतने से रोक लिया. 

Advertisement

वेस्टइंडीज़ की पारी- 141/5 (19.2 ओवर)

पहला विकेट- केएल मेयर्स (8 रन) 6.1 ओवर, 46/1
दूसरा विकेट- निकोलस पूरन (14 रन) 9.4 ओवर, 71/2
तीसरा विकेट- शिमरोन हेटमायर (6 रन) 12.3 ओवर, 83/3
चौथा विकेट- ब्रैंडन किंग (68 रन) 15.3 ओवर, 107/4
पांचवां विकेट- रॉवमैन पावेल (5 रन) 18.2 ओवर, 124/5

टीम इंडिया की बल्लेबाजी यूनिट का फ्लॉप शो

वेस्टइंडीज़ की तरफ से इस मैच में ओबेड मैकॉय ने 6 विकेट लिए, जो एक रिकॉर्ड है. वहीं टीम इंडिया की ओर से सभी बल्लेबाज आए राम-गए राम वाले मोड में दिखाई दिए. कप्तान रोहित शर्मा तो इस मैच की पहली बॉल पर ही आउट हो गए थे. 

भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, उनके अलावा रवींद्र जडेजा 27 और ऋषभ पंत 24 रन बना पाए. बाकी सभी बल्लेबाज बुरी तरह फेल साबित हुए. इनमें सबसे बड़ी चिंता का विषय श्रेयस अय्यर हैं, जो 10 रन बना सके और लगातार मिल रहे मौकों को भुना नहीं पा रहे हैं. 

बता दें कि भारतीय समयानुसार जो मैच रात को 8 बजे शुरू होना था, वह 11 बजे शुरू हो पाया. वेस्टइंडीज़ ने इस मैच में पहले टॉस जीता और बॉलिंग का फैसला लिया. टीम इंडिया इस सीरीज़ में पहले ही 1-0 से आगे चल रही है.

Advertisement

टीम इंडिया की पारी- (138/10, 19.4 ओवर)

पहला विकेट- रोहित शर्मा (0 रन) 0.1 ओवर, 0/1
दूसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव (11 रन) 2.1 ओवर, 17/2
तीसरा विकेट- श्रेयस अय्यर (10 रन) 4.2 ओवर, 40/3
चौथा विकेट- ऋषभ पंत (24 रन) 6.3 ओवर, 61/4
पांचवां विकेट- हार्दिक पंड्या (31 रन) 13.4 ओवर, 104/5
छठा विकेट- रवींद्र जडेजा (27 रन) 16.3 ओवर, 115/6
सातवां विकेट- दिनेश कार्तिक (7 रन) 18.1 ओवर, 127/7
आठवां विकेट- रविचंद्रन अश्विन (10 रन) 18.4 ओवर, 128/8
नौवां विकेट- भुवनेश्वर कुमार (1 रन) 18.6 ओवर, 129/9
दसवां विकेट- आवेश खान (8 रन) 19.4 ओवर, 138/10


भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान, विकेटकीपर), रॉवमैन पावेल, शिमरॉन हेटमायर, देवॉन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय

देरी से क्यों शुरू हुआ मैच?

भारतीय समयानुसार यह मैच रात को 8 बजे शुरू होना था, लेकिन खिलाड़ियों का सामान ही सेंट किट्स नहीं पहुंच पाया था. वेस्टइंडीज़ क्रिकेट की ओर से माफी भी मांगी गई थी कि किन्हीं कारणों की वजह से लगेज पहुंचने में देरी हुई. इस वजह से यह मैच पहले 8 की बजाय 10 बजे तक टाला गया, उसके बाद 11 बजे शुरू करने का फैसला लिया गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement