
IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा. पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया कोशिश सीरीज जीतने पर है. मुकाबले में कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था.
वेस्टइंडीज की ओर से पहला ओवर स्पिनर अकील हुसैन ने किया, जिसमें कुल दस रन आए थे. उस ओवर की चौथी गेंद पर एक खास वाकया हुआ. अकील की वह गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई, जिसपर बल्लेबाज ईशान किशन कुछ खास नहीं कर पाए. यही नहीं विकेटकीपर निकोलस पूरन भी गेंद को पकड़ने में विफल रहे और बॉल सीमा रेखा के बाहर चली गई. मैदानी अंपायर ने वाइड समेत पांच रनों का इशारा किया.
लेकिन असली ड्रामा अभी बाकी था. थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर को बताया कि अकील हुसैन ने ओवर-स्टेप किया था, ऐसे में ऑनफील्ड अंपायर ने वाइड बॉल के निर्णय को पलटते हुए नो बॉल का इशारा किया, साथ ही बॉय का चौका भी बरकरार रखा. आईसीसी के नियमों के मुताबिक एक ही गेंद को वाइड और नो बॉल नहीं करार दिया जा सकता है. ऐसी स्थिति में नो- बॉल को ही तवज्जो मिलेगी, भले ही बॉल ऑफ या लेग स्टंप के बाहर पिच की गई हो.
सीमित ओवर्स क्रिकेट थर्ड अंपायर अब हर गेंद के बाद गेंदबाज के फ्रंट फुट का मुआयना करता है. नो बॉल रहने की सूरत में वह मैदानी अंपायर को जानकारी देता है. ऐसे में स्टैंडिंग अंपायर तीसरे अंपायर द्वारा जानकारी देने के बाद फ्रंटफुट नो बॉल देते हैं. इसी चलते आज के मुकाबले में भी तीसरे अंपायर से जानकारी मिलने के बाद मैदानी अंपायर ने वाइड के फैसले को पलटते हुए नो बॉल का इशारा किया.