
IND vs WI 2nd T20, Virat Kohli: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला. कोहली ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. किंग कोहली ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें सात चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. उन्हें रोस्टन चेज ने क्लीन बोल्ड आउट किया.
कोहली ने अपनी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. विराट अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी पर पहुंच गए हैं. रोहित और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड 30 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
क्लिक करें- Ind Vs Wi 2nd T20: वेंकटेश अय्यर ने मारा ऐसा शॉट कि ड्रेसिंग रूम में गिर पड़े चहल-श्रेयस, Video
कोहली ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी से आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया था. पहले मुकाबले में 17 रन बनाकर आउट होने के बाद कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने उनके आउट होने के तरीके पर सवाल उठाए थे. उस मुकाबले में कोहली स्पिनर फैबियन एलन की बॉल पर छक्का लगाने के चक्कर में आउट हो गए थे.
ईशान किशन फिर फ्लॉप
इस मुकाबले में भी युवा बल्लेबाज ईशान किशन कुछ खास नहीं कर पाए. ईशान किशन आठ बॉल पर महज दो रन बना पाए. उन्हें शेल्डन कॉट्रेल ने काइल मेयर्स के हाथों कैच आउट कराया. पहले मुकाबले में भी ईशान किशन रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए थे. आईपीएल नीलामी में 15.25 करोड़ रुपए में बिकने के बाद ईशान काफी सुर्खियों में हैं.
कोहली के 71वें शतक का इंतजार जारी
विराट कोहली के 71वें शतक का अब भी इंतजार है. विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने ईडन गार्डन्स में आयोजित हुए डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली कुल 70 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन शतक नहीं बना पाए हैं.