
IND vs WI 2nd T20 Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कोलकाता में सीरीज़ का दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहला मुकाबला जीतकर सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.
टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है और विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही आगे बढ़ने की कोशिश की है. साथ ही वेस्टइंडीज़ ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और स्टार प्लेयर जेसन होल्डर की टीम में वापसी हुई है.
दूसरे टी-20 की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई
वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11: ब्रैंडन किंग, के. मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कायरन पोलार्ड (कप्तान), आर. पावेल, आर. चेज़, जेसन होल्डर, आर. शेफर्ड, ओ. स्मिथ, हुसैन, कॉटरेल
बता दें कि पहले मैच में ईशान किशन बल्लेबाजी के दौरान कुछ संघर्ष करते दिखाई पड़े थे, ऐसे में सवाल उठ रहा था कि क्या उन्हें बाहर बैठाया जाएगा. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने उनपर पूरा भरोसा दिखाया है.
टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें अपने बेसिक्स क्लियर करने होंगे. हमें मैच की सिचुएशन की हिसाब से अपना खेल बदलना होगा. एक टीम के तौर पर हम चाहेंगे कि हर डिपार्टमेंट में कुछ ना कुछ सुधार करें.