
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार (11 जनवरी) को खेला जाएगा. यह मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा. भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे में बड़े एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में दो भारतीय प्लेयर्स को डेब्यू का मौका मिल सकता है. इनमें एक ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और दूसरे तेज गेंदबाज आवेश खान हैं. ऋतुराज ने अब तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ दो टी20 खेले हैं.
तेज गेंदबाज आवेश को डेब्यू की पूरी उम्मीद
वहीं, तेज गेंदबाज आवेश खान ने अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. उन्हें पहले भी कुछ सीरीज के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट किया गया, लेकिन आवेश को डेब्यू का मौका नहीं मिल सका. आवेश को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए भी टीम में चुना गया था, लेकिन वह प्रैक्टिस में चोटिल होकर बाहर हो गए थे. अब आवेश को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.
रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं ऋतुराज
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने ओपनिंग की थी. दूसरे मैच में यह जिम्मेदारी ऋषभ पंत को मिली. अब तीसरे वनडे में रोहित के साथ ऋतुराज ओपनिंग करते दिख सकते हैं. भारतीय टीम में शिखर धवन में शामिल हैं, लेकिन युवा होने के नाते पहली वरीयता ऋतुराज को मिल सकती हैं, क्योंकि टीम इंडिया सीरीज पहले ही जीत चुकी है.
ऋतुराज और आवेश के अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर और स्पिनर कुलदीप यादव को भी प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. इसके लिए पहले दो वनडे खेल चुके शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को आराम दिया जा सकता है.
तीसरे वनडे के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा.