Advertisement

Ind Vs WI 3rd ODI, Playing 11: तीसरे वनडे में भारत ने किए 4 बदलाव, राहुल-हुड्डा बाहर, शिखर धवन की वापसी

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में चार बदलाव किए हैं, केएल राहुल को कुछ तकलीफ हुई है इस वजह से उन्हें बाहर बैठाया गया है.

Ind Vs Wi 3rd ODI Match Ind Vs Wi 3rd ODI Match
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा वनडे मैच
  • फिर दिखेगी शिखर-रोहित की ओपनिंग जोड़ी

Ind Vs WI 3rd ODI, Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. भारत सीरीज में पहले से ही 2-0 की बढ़त बना चुका है, अब नज़र क्लीन स्वीप करने पर होगी. तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. 

भारत ने चार बदलाव किए हैं, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को बाहर किया गया है. जबकि शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है.

Advertisement

तीसरे मैच की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें 

भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज को जीत चुकी है और ऐसे में चार बदलाव करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. साथ ही कुलदीप यादव को लंबे वक्त बाद वनडे खेलते देखा जाएगा, हालांकि क्योंकि युजवेंद्र चहल बाहर गए हैं इसलिए फैन्स को कुलचा की जोड़ी नहीं देखने को मिलेगी. 

वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग-11
शाइ होप, ब्रैंडन किंग, डैरन ब्रावो, एस. ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबिएन एलन, ओडियन स्मिथ, एलजारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, कीमार रोच

कोरोना को मात देकर लौटे गब्बर

शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के लिए प्लेइंग-11 में वापसी काफी खास है, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी कोरोना को मात देकर वापस लौट रहे हैं. सीरीज शुरू होने से पहले ही दोनों खिलाड़ियों को कोविड हो गया था, इस वजह से शुरुआती दो मैच गंवाने पड़े. फैन्स के लिए खुशखबरी यही है कि लंबे वक्त के बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन की हिट जोड़ी ओपनिंग करेगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement