
India vs West Indies 3rd ODI Analysis, 5 flop Players of India: टीम इंडिया पोर्ट ऑफ स्पेन में तीसरा वनडे खेलने खेलने उतरेगी. इस निर्णायक मैच को टीम इंडिया को साख के लिहाज से जीतना भी अहम हो गया है. वहीं सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि क्या टीम इंडिया ब्रिजटाउन में खेले गए दो वनडे मैचों की तर्ज पर एक्सपेरिमेंट करेगी या कप्तान रोहित शर्मा मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरेंगे.
वहीं टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर होगी, दूसरा सवाल यह है कि जो खिलाड़ी वनडे में अब तक बेंच पर बैठे हैं. क्या उन्हें मौका मिलेगा. इन्हीं सारी बातों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
पहले वनडे में रोहित शर्मा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. रोहित ने तब कहा था कि वो वर्ल्ड कप 2023 से पहले निचले क्रम के बल्लेबाजों को मौका देना चाहते थे. आगे भी ऐसा होगा. रोहित शर्मा 12 साल बाद (15 जनवरी 2011 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे) वनडे में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. विराट कोहली तो बल्लेबाजी करने ही नहीं आ सके. पहले वनडे मैच में ईशान किशन ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की. फिर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए. टीम इंडिया ने गिरते पड़ते हुए यह मैच 5 विकेट से जीता. वेस्टइंडीज की टीम 114 रन पर सिमट गई थी.
दूसरे वनडे में तो और ही गजब हाल देखने को मिला, एक्सपेरिमेंट के चक्कर में टीम इंडिया मैच गवां बैठी. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आराम किया. कप्तानी हार्दिक पंड्या ने संभाली. टीम इंडिया पहले खेलते हुए महज 182 रनों पर सिमट गई. इस मैच में एक्सपेरिमेंट का कॉकटेज जारी रहा. सं जू सैमसन तीसरे और अक्षर पटेल चौथे क्रम पर भेजे गए, लेकिन यह दोनों ही कुछ खास नहीं कर पाए. कप्तान हार्दिक पंड्या भी आसान तरीके से आउट हो गए.
इन दोनों ही मैचों के बाद सवाल उठे कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्या इतने एक्सपेरिमेंट जरूरी हैं? पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर रोहित और विराट से ऊपर खेलने भेजे गए, वहीं दूसरे वनडे में तो अक्षर पटेल को चौथे नंबर पर भेजा गया. इस पर भी कइ दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए.
अब आगे क्या, क्या टीम इंडिया जारी रखेगी एक्सपेरिमेंट?
राहुल द्रविड़ ने ब्रिजटाउन में हार के बाद कहा था, यह कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का आखिरी मौका था. चार खिलाड़ी घायल हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं. वर्ल्ड कप से पहले उनके पास समय की भी कमी है. राहुल ने तब इशारों में इशारों में यह कहा था कि घायल खिलाड़ी एशिया कप और वर्ल्ड कप में होंगे. द्रविड़ बोले, इसी वजह से वह दूसरे खिलाड़ियों को आजमाएंगे.
वहीं राहुल द्रविड़ द्वारा रोहित शर्मा और विराट कोहली को दूसरे वनडे में आराम दिए जाने के फैसले का रवींद्र जडेजा ने भी बचाव किया. जडेजा ने कहा "यह एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले की सीरीज है, जहां हम एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं, हम नए कॉम्बिनेशन को आजमा सकते हैं. एक बार जब हम एशिया कप और वर्ल्ड कप खेलने जाएंगे तो कुछ भी प्रयोग नहीं कर पाएंगे. यह अच्छी बात है कि हमें यह पता चल जाएगा कि टीम का संतुलन, ताकत और कमजोरियां क्या हैं? जडेजा ने कहा था कि दूसरे वनडे में हार से टीम के मनोबल में कोई कमी नहीं आई है. उन्हें कमबैक करने का भरोसा है.
क्या इन 5 खिलाड़ियों का मिलेगा मौका?
अब सवाल यह है कि क्या बेंच पर बैठे कई खिलाड़ी इनमें बाएं हाथ के सीमर जयदेव उनादकट शामिल हैं. उन्हें आखिरी वनडे में एक्सपेरिमेंट के तहत मौका मिलेगा या वो बेंच पर ही बैठे रहेंगे. आइए आपको बताते हैं.
सूर्यकुमार यादव रहे हैं विंडीज दौरे पर फ्लॉप
सूर्यकुमार यादव विंडीज दौरे पर जूझते हुए नजर आए हैं. राहुल द्रविड़ बोल चुके हैं जिस तरह का फॉर्म सूर्या का टी20 में रहता है, वैसा क्लास वो वनडे में नहीं दिखा सके हैं. राहुल ने इस दौरान कहा कि सूर्या शानदार बल्लेबाज हैं. सूर्या ने ब्रिजटाउन में खेले गए शुरुआत दो वनडे में 24 और 19 रन बनाए थे. वहीं इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे में लगातार तीन बार 0 पर आउट हुए थे. वनडे में सूर्या ने 25 मैचों में 23.80 के एवरेज से महज 476 रन ही बनाए हैं. वहीं सूर्या टी20 में आउटस्टैंडिंग बल्लेबाज हैं. अब तक 48 टी20 में वो 46.52 के एवरेज और 175.76 के स्ट्राइक रेट से 1675 रन बना चुके हैं.
उनादकट को मिलेगा विंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में मौका?
जयदेव उनादकट वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों मैच खेले थे, लेकिन वो टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए और विकेट के लिए जूझते रहे. 2016 में टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू कर चुके जयदेव उनादकट अपना आखिरी वनडे 18 मार्च 2018 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या वो 5 साल बाद वनडे खेलने उतर सकते हैं.
उमरान मलिक को और कितने मौके?
150 किमी प्रति घंटा की स्पीड के कारण चर्चा में आए उमरान मलिक आईपीएल में सुपरफ्लॉप रहे थे. लेकिन इसके बावजूद उन्हें विंडीज टूर के लिए वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया. शुरुआती दोनों ही वनडे मैचों में वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके, वहीं उनकी खराब गेंदबाजी के कारण 10 ओवर का स्पेल भी नहीं फिंकवाया गया. दूसरे मैच में तो उमरान ने 3 ओवर में 27 रन लुटा दिए.
शुभमन गिल के लिए विंडीज दौरा दुःस्वप्न
विंडीज दौरे में शुभमन गिल का बल्ला शांत रहा है. विंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट में गिल के बल्ले से महज 55 रन (इनमें एक 29 नॉट आउट शामिल) बने. 27 जुलाई को ब्रिजटाउन में खेले गए पहले वनडे मैच में भी वो 7 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे वनडे में वो 34 रन की अच्छी शुरुआत के बाद पारी को लंबा नहीं खींच सके और आउट हो गए. जबकि इन्हीं शुभमन गिल ने आईपीएल के 17 मैचों में 59.33 के एवरेज से 890 रन बनाए थे.
संजू सैमसन, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार का क्या होगा?
संजू सैमसन को लेकर लगातार उनके फैन्स मांग करते हैं कि उन्हें टीम में होना चाहिए. दूसरे वनडे में उन्हें मौका दिया गया. वह तीसरे नंबर पर खेलने आए लेकिन 19 गेंदों पर महज 9 रन बनाकर चलते बने. अक्षर पटेल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया वो 1 रन बना सके. गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने 2 ओवर किए और 4 रन देकर उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी. वहीं मुकेश कुमार ने पहले वनडे में 5 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया, दूसरे वनडे में उन्होंने 3 ओवर फेंके. लेकिन, एक भी सफलता नहीं मिली.
भारतीय वनडे टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज वनउे टीम भारतीय टीम के खिलाफ: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक करिहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस.