Advertisement

IND vs WI 3rd T20: वेस्टइंडीज को लगातार दूसरी सीरीज में सूपड़ा साफ करने का मौका, कोहली-पंत रहेंगे बाहर

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 की सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज पर 2-0 कर लिया है.

Team India (Twitter) Team India (Twitter)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 आज
  • तीन मैच की सीरीज में भारत को 2-0 की बढ़त

IND vs WI 3rd T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. शुरुआती दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया के पास क्लीन स्वीप का मौका है.

यदि यह मैच भारतीय टीम जीतती है, तो वह अपने घर में वेस्टइंडीज को लगातार दूसरी द्विपक्षीय सीरीज में सूपड़ा साफ करेगी. इससे इसी महीने में मौजूदा दौरे पर ही वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है.

Advertisement

भारतीय प्लेइंग-11 में यह हो सकते हैं बदलाव

सीरीज के तीसरे मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद नहीं रहेंगे. बीसीसीआई ने दोनों को आराम दिया है. ऐसे में कोहली की जगह प्लेइंग ऋतुराज गायकवाड़ और पंत की जगह विकेटकीपर ईशान किशन की एंट्री हो सकती है. इनके अलावा भी रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में काफी सारे बदलाव कर सकते हैं.

इस मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. वेंकटेश अय्यर की जगह दीपक हुड्डा और शार्दुल ठाकुर को दीपक चाहर को मौका मिल सकता है. स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में एंट्री मिल सकती है.

पिच और मौसम रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. कोलकाता में शाम के समय मौसम मैच के अनुकुल रहेगा. ओस एक बड़ा फेक्टर होगा. टॉस जीतने वाली टीम का कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा.

Advertisement

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर/दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार/आवेश ख़ान/मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव.

वेस्टइंडीज टीम : काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमेन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, अकील हुसैन और शेल्डन कॉट्रेल.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement