India vs West indies 3rd T20: मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए थे. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 27 बॉल पर फिफ्टी जड़ी. सूर्या ने 31 बॉल में 65 और वेंकटेश अय्यर ने 19 बॉल पर 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. निकोलस पूरन ने 61 रन की पारी खेली.
वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 23 रन की जरूरत थी और उसके 2 विकेट बाकी थे, लेकिन टीम कोई कमाल नहीं दिखा सकी. 185 रन के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने यह मैच 17 रन से जीत लिया.
आखिरी पलों में शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को दिलाई बड़ी और 7वीं सफलता. उन्होंने 61 रन बनाकर खेल रहे निकोलस पूरन को कैच आउट कराया. यहां से विंडीज को जीत के लिए 16 बॉल पर 33 रन की जरूरत.
वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने एक बार फिर शानदार फॉर्म दिखाई. उन्होंने लगातार तीसरी फिफ्टी जमाई. हालांकि, पिछले दो मैच में वह वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला सके थे.
100 रन पर वेस्टइंडीज के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. यह झटका हर्षल पटेल ने दिया. उन्होंने यॉर्कर डालते हुए रोस्टन चेज को क्लीन बोल्ड किया. यहां से विंडीज को जीत के लिए 45 बॉल पर 79 रन चाहिए.
वेस्टइंडीज की आधी टीम 87 रन पर ही पवेलियन लौटे गई. पांचवां झटका वेंकटेश अय्यर ने दिया. उन्होंने जेसन होल्डर को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. यहां से विंडीज को 54 बॉल पर 87 रन चाहिए.
भारतीय टीम को चौथी बड़ी सफलता फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने दिलाई. उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को कैच आउट कराया. पोलार्ड सिर्फ 5 रन ही बना सके.
हर्षल पटेल ने टीम इंडिया को तीसरा और बड़ा विकेट दिलाया. उन्होंने खतरनाक साबित हो रहे रोवमेन पॉवेल को 25 रन पर कैच आउट कराया. विंडीज को यह झटका 7वें ओवर में 73 रन पर लगा.
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं. वह पारी का तीसरा ओवर कर रहे थे. 5वीं बॉल पर चोटिल हुए. ओवर की आखिरी बॉल वेंकटेश अय्यर ने की.
वेस्टइंडीज टीम को 26 रन पर दूसरा झटका लगा. शाई होप 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यह दूसरी सफलता भी दीपक चाहर को मिली. उन्होंने होप को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया.
वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और टीम इंडिया को पहले ही ओवर में सफलता मिली है. दीपक चाहर ने ओपनर काइल मेयर्स को पवेलियन वापस भेजा है. उनके बल्ले से किनारा लेकर बॉल सीधा ईशान किशन के हाथ में गई, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. बाद में रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया तो अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.
टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 27 बॉल पर फिफ्टी जड़ी. सूर्या ने 31 बॉल में 65 और वेंकटेश अय्यर ने 19 बॉल पर 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 37 बॉल पर 91 रन की पार्टनरशिप की.
टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए. मैच जीतने के लिए वेस्टइंडीज के सामने 185 रन का लक्ष्य है. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है.
चार विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेशन अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए फिफ्टी की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप की. साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 19वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया.
भारतीय टीम ने 16वें ओवर में 100 रन का स्कोर पार कर लिया है. ओवर की पहली बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने छ्क्का लगाकर टीम के 100 रन पूरे किए. उनके साथ वेंकटेश अय्यर भी क्रीज पर हैं.
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा खास कमाल नहीं दिखा सके. वह 15 बॉल पर सिर्फ 7 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. टीम इंडिया को यह 94 रन पर चौथा झटका लगा.
भारतीय टीम तीन रन ही बना सकी थी कि 10वें ओवर में तीसरा विकेट भी गिर गया. इस बार ईशान किशन रोस्टन चेज की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए. ईशान ने 31 बॉल पर 34 रन की पारी खेली. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए.
टीम इंडिया को 9वें ओवर में 63 रन पर दूसरा झटका लगा. श्रेयस अय्यर 16 बॉल पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हेडेन वॉल्श ने उन्हें कैच आउट कराया. श्रेयस के बाद कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.
एक विकेट के बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने टीम इंडिया का स्कोर 60 के पास पहुंचाते हुए दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप पूरी की.
टीम इंडिया को नई ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी. 10 रन पर टीम ने पहला विकेट गंवाया. ऋतुराज गायकवाड़ 8 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए. जेसन होल्डर ने उन्हें कैच आउट कराया. ऋतुराज की जगह श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए.
भारतीय टीम ने अपनी पारी की शुरुआत की. ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर जेसन होल्डर ने किया.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 : काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमेन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, फ़ेबियन एलेन, हेडन वॉल्श और डॉमिनिक ड्रेक्स.
भारतीय प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और आवेश खान.
भारतीय प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए हैं. विराट कोहली, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल को आराम दिया. उनकी जगह आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला.
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पोलार्ड और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी-अपनी टीम में 4-4 बदलाव किए हैं.
तीसरे टी20 में तेज गेंदबाज आवेश खान को डेब्यू का मौका मिला. कप्तान रोहित शर्मा ने आवेश को प्लेइंग-11 में जगह दी. आवेश को डेब्यू कैप अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सौंपी.
कोलकाता से क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है. यहां बारिश बंद हो गई है और ग्राउंड से कवर्स हटा लिए गए हैं. इंडिया और वेस्टइंडीज टीमें मैदान पर आ गई हैं. थोड़ी देर में टॉस और फिर मैच भी होगा.
टॉस से पहले ही मैच पर काले बादल छा गए हैं. दरअसल, ईडन गार्डन्स में धीमी-धीमी बारिश शुरू हो गई है. स्टाफ ने ग्राउंड को कवर से ढक दिया है. हालांकि, स्टाफ की मानें तो मैच होने की पूरी उम्मीद है.
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 की सीरीज का आखिरी मैच थोड़ी देर में खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.