Advertisement

IND vs WI 3rd T20: टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, टीम इंडिया तीसरा मैच 17 रन से जीती

aajtak.in | 20 फरवरी 2022, 10:56 PM IST

India vs West indies 3rd T20: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीन टी20 की सीरीज के आखिरी मैच में 17 रन से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ सीरीज में विंडीज टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली गई. इससे पहले वनडे सीरीज में भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

हाइलाइट्स

  • इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20
  • भारत ने विंडीज को 185 रन का लक्ष्य दिया
  • वेस्टइंडीज 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी
  • भारत ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया

India vs West indies 3rd T20: मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए थे. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 27 बॉल पर फिफ्टी जड़ी. सूर्या ने 31 बॉल में 65 और वेंकटेश अय्यर ने 19 बॉल पर 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. निकोलस पूरन ने 61 रन की पारी खेली.

10:52 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 17 रन से जीती

Posted by :- Shribabu Gupta

वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 23 रन की जरूरत थी और उसके 2 विकेट बाकी थे, लेकिन टीम कोई कमाल नहीं दिखा सकी. 185 रन के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने यह मैच 17 रन से जीत लिया.

10:33 PM (3 वर्ष पहले)

पूरन भी पवेलियन लौटे

Posted by :- Shribabu Gupta

आखिरी पलों में शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को दिलाई बड़ी और 7वीं सफलता. उन्होंने 61 रन बनाकर खेल रहे निकोलस पूरन को कैच आउट कराया. यहां से विंडीज को जीत के लिए 16 बॉल पर 33 रन की जरूरत.

10:29 PM (3 वर्ष पहले)

पूरन की लगातार तीसरी फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने एक बार फिर शानदार फॉर्म दिखाई. उन्होंने लगातार तीसरी फिफ्टी जमाई. हालांकि, पिछले दो मैच में वह वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला सके थे.

10:08 PM (3 वर्ष पहले)

विंडीज के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौटे

Posted by :- Shribabu Gupta

100 रन पर वेस्टइंडीज के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. यह झटका हर्षल पटेल ने दिया. उन्होंने यॉर्कर डालते हुए रोस्टन चेज को क्लीन बोल्ड किया. यहां से विंडीज को जीत के लिए 45 बॉल पर 79 रन चाहिए.

Advertisement
10:00 PM (3 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज को 5वां झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

वेस्टइंडीज की आधी टीम 87 रन पर ही पवेलियन लौटे गई. पांचवां झटका वेंकटेश अय्यर ने दिया. उन्होंने जेसन होल्डर को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. यहां से विंडीज को 54 बॉल पर 87 रन चाहिए.

9:48 PM (3 वर्ष पहले)

वेंकटेश ने पोलार्ड का शिकार किया

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को चौथी बड़ी सफलता फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने दिलाई. उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को कैच आउट कराया. पोलार्ड सिर्फ 5 रन ही बना सके.

9:37 PM (3 वर्ष पहले)

हर्षल ने दिलाई बड़ी सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

हर्षल पटेल ने टीम इंडिया को तीसरा और बड़ा विकेट दिलाया. उन्होंने खतरनाक साबित हो रहे रोवमेन पॉवेल को 25 रन पर कैच आउट कराया. विंडीज को यह झटका 7वें ओवर में 73 रन पर लगा.

9:16 PM (3 वर्ष पहले)

दीपक चोटिल होकर बाहर

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं. वह पारी का तीसरा ओवर कर रहे थे. 5वीं बॉल पर चोटिल हुए. ओवर की आखिरी बॉल वेंकटेश अय्यर ने की.

9:12 PM (3 वर्ष पहले)

विंडीज का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Shribabu Gupta

वेस्टइंडीज टीम को 26 रन पर दूसरा झटका लगा. शाई होप 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यह दूसरी सफलता भी दीपक चाहर को मिली. उन्होंने होप को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया.

Advertisement
8:59 PM (3 वर्ष पहले)

पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज़ को झटका

Posted by :- Mohit Grover

वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और टीम इंडिया को पहले ही ओवर में सफलता मिली है. दीपक चाहर ने ओपनर काइल मेयर्स को पवेलियन वापस भेजा है. उनके बल्ले से किनारा लेकर बॉल सीधा ईशान किशन के हाथ में गई, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. बाद में रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया तो अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.

8:46 PM (3 वर्ष पहले)

सूर्या की 27 बॉल पर फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 27 बॉल पर फिफ्टी जड़ी. सूर्या ने 31 बॉल में 65 और वेंकटेश अय्यर ने 19 बॉल पर 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 37 बॉल पर 91 रन की पार्टनरशिप की.

8:45 PM (3 वर्ष पहले)

विंडीज को 185 रन का लक्ष्य

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए. मैच जीतने के लिए वेस्टइंडीज के सामने 185 रन का लक्ष्य है. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है.

8:32 PM (3 वर्ष पहले)

वेंकटेश-सूर्या की आक्रामक पारी

Posted by :- Shribabu Gupta

चार विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेशन अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए फिफ्टी की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप की. साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 19वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया.

8:14 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 100 रन के पार

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 16वें ओवर में 100 रन का स्कोर पार कर लिया है. ओवर की पहली बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने छ्क्का लगाकर टीम के 100 रन पूरे किए. उनके साथ वेंकटेश अय्यर भी क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:05 PM (3 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा भी आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा खास कमाल नहीं दिखा सके. वह 15 बॉल पर सिर्फ 7 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. टीम इंडिया को यह 94 रन पर चौथा झटका लगा.

7:45 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने गंवाया तीसरा विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम तीन रन ही बना सकी थी कि 10वें ओवर में तीसरा विकेट भी गिर गया. इस बार ईशान किशन रोस्टन चेज की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए. ईशान ने 31 बॉल पर 34 रन की पारी खेली. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए.

7:41 PM (3 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर भी आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया को 9वें ओवर में 63 रन पर दूसरा झटका लगा. श्रेयस अय्यर 16 बॉल पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हेडेन वॉल्श ने उन्हें कैच आउट कराया. श्रेयस के बाद कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.

7:35 PM (3 वर्ष पहले)

ईशान-श्रेयस ने मोर्चा संभाला

Posted by :- Shribabu Gupta

एक विकेट के बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने टीम इंडिया का स्कोर 60 के पास पहुंचाते हुए दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप पूरी की.

7:14 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहला झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया को नई ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी. 10 रन पर टीम ने पहला विकेट गंवाया. ऋतुराज गायकवाड़ 8 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए. जेसन होल्डर ने उन्हें कैच आउट कराया. ऋतुराज की जगह श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए.

Advertisement
7:03 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय पारी की शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने अपनी पारी की शुरुआत की. ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर जेसन होल्डर ने किया.

6:42 PM (3 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 : काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमेन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, फ़ेबियन एलेन, हेडन वॉल्श और डॉमिनिक ड्रेक्स.

6:39 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और आवेश खान.

6:38 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय प्लेइंग-11 में चार बदलाव

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए हैं.  विराट कोहली, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल को आराम दिया. उनकी जगह आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला.

6:36 PM (3 वर्ष पहले)

विंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

Posted by :- Shribabu Gupta

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पोलार्ड और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी-अपनी टीम में 4-4 बदलाव किए हैं.

Advertisement
6:24 PM (3 वर्ष पहले)

आवेश को डेब्यू का मौका

Posted by :- Shribabu Gupta

तीसरे टी20 में तेज गेंदबाज आवेश खान को डेब्यू का मौका मिला. कप्तान रोहित शर्मा ने आवेश को प्लेइंग-11 में जगह दी. आवेश को डेब्यू कैप अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सौंपी.

6:07 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता में बारिश बंद, थोड़ी देर में होगा टॉस

Posted by :- Shribabu Gupta

कोलकाता से क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है. यहां बारिश बंद हो गई है और ग्राउंड से कवर्स हटा लिए गए हैं. इंडिया और वेस्टइंडीज टीमें मैदान पर आ गई हैं. थोड़ी देर में टॉस और फिर मैच भी होगा.

5:53 PM (3 वर्ष पहले)

टॉस से पहले कोलकाता में बारिश शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

टॉस से पहले ही मैच पर काले बादल छा गए हैं. दरअसल, ईडन गार्डन्स में धीमी-धीमी बारिश शुरू हो गई है. स्टाफ ने ग्राउंड को कवर से ढक दिया है. हालांकि, स्टाफ की मानें तो मैच होने की पूरी उम्मीद है.

5:52 PM (3 वर्ष पहले)

इंडिया-विंडीज के बीच तीसरा टी20 थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 की सीरीज का आखिरी मैच थोड़ी देर में खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.