Advertisement

IND vs WI, 1000 ODI Match: सचिन जैसा कोई नहीं! टीम इंडिया के 1000 वनडे का सफर, सर्वाधिक स्कोर-सबसे ज्यादा मैच में तेंदुलकर आगे

भारत के वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई थी. अजित वाडेकर के नेतृत्व में उस मुकाबले में भारत को हार झेलनी पड़ी थी. अब टीम इंडिया 1000वां वनडे मुकाबला खेलने जा रही है.

Sachin Tendulkar (getty) Sachin Tendulkar (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • भारत-WI के बीच पहला वनडे अहमदाबाद में
  • भारत के लिए ऐतिहासिक होगा यह मुकाबला

IND vs WI, First ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू हो रही है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाल मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी खास रहने वाला है. भारत का यह 1000वां वनडे मुकाबला होने जा रहा है और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाली दुनिया की पहली टीम होगी.

भारत के वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई थी. अजित वाडेकर के नेतृत्व में उस मुकाबले में भारत को हार झेलनी पड़ी थी. भारतीय टीम ने इसके बाद 1986 में अपना 100वां वनडे मुकाबला खेला. उस मुकाबले में भारत की ओर से सुनील गावस्कर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए थे.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट में इसके बाद सचिन तेंदुलकर का दौर आता है. सचिन तेंदुलकर भारत के 200वें, 300वें, 400वें, 500वें, 600वें, 700वें, 800वें वनडे में टीम का हिस्सा रहे. कहने का मतलब यह है कि मास्टर ब्लास्टर भारत के 100वें और 900वें वनडे में टीम के साथ नहीं थे.

सचिन ने इस दौरान भारत के 400वें एवं 500वें वनडे मुकाबले में क्रमशः 140 एवं 105 रनों की नाबाद शतकीय पारियां भी खेली थीं. वहीं भारत के 200वें वनडे मुकाबले में सचिन ने बल्ले से शानदार अर्धशतक जड़ा था. सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 463 वनडे मुकाबले खेले, जिसका अर्थ यह हुआ कि उन्होंने भारत के 46.37 प्रतिशत वनडे मुकाबलों में भाग लिया.
 
100-1000 वनडे : भारतीय बल्लेबाज (उच्च स्कोर)

100वां वनडे - सुनील गावस्कर (52)
200वां वनडे - सचिन तेंदुलकर (69)
300वां वनडे - जवागल श्रीनाथ (53)
400वां वनडे - सचिन तेंदुलकर (140*)
500वां वनडे - सचिन तेंदुलकर (105*)
600वां वनडे - युवराज सिंह (79*)
700वां वनडे - वीरेंद्र सहवाग (69)
800वां वनडे - रविचंद्रन अश्विन (26)
900वां वनडे - विराट कोहली (85*)
1000वां वनडे -

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर 24 सालों तक पसीना बहाया. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 68 अर्धशतक निकले. सचिन के नाम 463 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 44.83 की एवरेज से 18426 रन हैं, जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल रहे.

सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए. 48 साल के सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement