Advertisement

IND vs WI, First T20, Deepak Chahar, Venkatesh Iyer: पोलार्ड ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन- दीपक चाहर और वेंकटेश अय्यर चोटिल

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुए पहले टी-20 मुकाबले में कीरोन पोलार्ड के ताकतवर शॉट को रोकने कि कोशिश में दीपक चाहर और वेंकटेश अय्यर अपना हाथ चोटिल करा बैठे.

Kieron Pollard (PTI) Kieron Pollard (PTI)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • ... पोलार्ड के ताकतवार शॉट
  • चाहर और वेंकटेश को लगी चोट

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत के हीरो लेग स्पिनर रवि बिश्नोई रहे. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. निकोलस पूरन ने 61, काइल मायर्स ने 31 और अंत में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 19 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली. इस दौरान पोलार्ड भारतीय टीम को सिरदर्द दे गए. 

Advertisement

दरअसल, पोलार्ड के शॉट को रोकने के चक्कर में भारतीय ऑलराउंडर दीपक चाहर और बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर चोटिल हो गए. वेस्टइंडीज की पारी के 17वें ओवर में लॉन्ग ऑन की तरफ फील्डिंग कर रहे वेंकटेश अय्यर विंडीज के कप्तान पोलार्ड के एक शॉट को रोकने कि कोशिश में अपना हाथ चोटिल कर बैठे. पोलार्ड ने काफी ताककवर शॉट खेला था, जिसकी वजह से लॉन्ग ऑन पर खड़े अय्यर के पास गेंद जाते वक्त भी काफी तेज थी और उनके हाथ से टकराकर सीधे बाउंड्री पार कर गई, इसके बाद वेंकटेश को फिजियो की मदद लेनी पड़ी थी. 

इसी तरह पारी के 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर स्क्वायर लेग की तरफ खेले गए एक तेज शॉट को रोकने की कोशिश में दीपक चाहर अपना दायां हाथ चोटिल कर बैठे. हालांकि वह चौका बचाने में कामयाब रहे, लेकिन बल्ले से निकली तेज गेंद से उन्हें खासी परेशानी हुई. चाहर को भी फिजियो की मदद लेनी पड़ी और फिर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.उन्होंने 3 ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट झटका. वेंकटेश अय्यर भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने विनिंग सिक्स भी हिट किया. 

Advertisement

18 फरवरी को दूसरे टी-20 से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद ही प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा. वेंकटेश अय्यर ने 13 गेंदों में 24 रनों की पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव के साथ टीम इंडिया को विजय दिलाई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement