Advertisement

IND vs WI 1st ODI: भारत-विंडीज के बीच आज पहला वनडे, रवींद्र जडेजा के खेलने पर सस्पेंस

टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी. इस सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. ऐसे में वनडे प्रारूप में खेल रहे शिखर अपने करियर में दूसरी बार किसी सीरीज में भारत की अगुवाई करने जा रहे हैं, कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है.

Team India (@Getty) Team India (@Getty)
aajtak.in
  • पोर्ट ऑफ स्पेन,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST
  • भारत-विंडीज के बीच आज पहला वनडे मैच
  • रवींद्र जडेजा की चोट ने बढ़ाई भारत की टेंशन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचें की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला है. शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम की कड़ी परीक्षा होने वाली है. यह सीरीज ऐसे समय में हो रही है, जब वनडे क्रिकेट को लेकर चर्चा जोरों पर है. बेन स्टोक्स के अचानक वनडे से संन्यास लेने के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को लेकर चर्चाओं का बाजारऔर भी गर्म है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे पोर्ट ऑफ स्पेन शुरू होगा.

Advertisement

जडेजा के घुटने में लगी चोट

वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को झटका लग सकता है क्योंकि उप-कप्तान रवींद्र जडेजा का घुटने की चोट के चलते खेलना तय नहीं है. पहले वनडे की शुरुआत से पहले जडेजा की उपलब्धता पर फैसला किया जाएगा क्योंकि टीम प्रबंधन चोट के आकलन के बाद मेडिकल टीम से परामर्श कर रही है. हो सकता है कि जडेजा को अब वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाए. अगर रवींद्र जडेजा बाहर होते हैं, तो भारत को युजवेंद्र चहल के साथ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल का प्लेइंग इलेवन में चयन करना होगा.

फिलहाल वनडे प्रारूप में खेल रहे शिखर धवन अपने करियर में दूसरी बार किसी सीरीज में भारत की अगुवाई करने जा रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है. उनके अलावा मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और विराट कोहली को भी आराम दिया गया है. ऐसे में शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और वह इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.

Advertisement

कौन करेगा धवन के साथ ओपनिंग?

यह देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज के पहले मैच में धवन के साथ कौन पारी का आगाज करता है. शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है. वह धवन के साथ लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन संयोजन बनाएंगे. लेकिन टीम में शामिल ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ भीओपनिंग की रेस में हैं.

श्रेयस-संजू में से एक को मिलेगा मौका

टीम प्रबंधन को मध्यक्रम में खिलाड़ियों का चयन करने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी, बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं और सूर्यकुमार यादव का भी अंतिम एकादश में चयन तय है. ऐसे में टीम प्रबंधन को श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन में किसी एक का चयन करने के लिए फैसला करना होगा.

श्रेयस अय्यर पर दबाव होगा क्योंकि इंग्लैंड के दौरे में शॉर्ट पिच गेंदों के सामने उनकी कमजोरी खुलकर सामने आई थी. हार्दिक की अनुपस्थिति में शार्दुल ठाकुर भारत की तरफ से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प होंगे. पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा तीनों मैचों में खेल सकते हैं. अक्षर पटेल तीसरे स्पिनर के रूप में विकल्प हैं.

अर्शदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू

पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शुक्रवार को वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है क्योंकि गुरुवार को उन्हें नेट पर काफी गेंदबाजी करते हुए देखा गया. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज मुख्य गेंदबाज के तौर पर अंतिम एकादश में रहेंगे.

Advertisement

विंडीज का हालिया प्रदर्शन खराब

उधर वेस्टइंडीज का हाल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उसे बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने वापसी की है और इससे निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम में संतुलन पैदा हुआ है. कैरेबियाई टीम कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की कोशिश करेगी, जिनमें बल्लेबाजी भी शामिल है.

भारत: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुड़ाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement