Advertisement

Ind vs WI, Kuldeep Yadav: 'कुलदीप को रखना होगा धैर्य', टीम मैनेजमेंट के रवैये पर बोले 'चाइनामैन' के कोच

टीम इंडिया मैनेजमेंट कुलदीप यादव को लेकर कोई जल्दबाजी के मूड में नजर नहीं आ रह है. लंबे समय से मैदान से दूर रहे कुलदीप को लेकर उनके कोच ने कहा है कि कुलदीप को धैर्य रखने की जरूरत है.

Kuldeep Yadav (Twitter) Kuldeep Yadav (Twitter)
सौरभ आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST
  • पहले 2 वनडे में नहीं मिला कुलदीप को मौका
  • कोच कपिल पांडेय ने कहा धैर्य रखे कुलदीप

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर अहम बयान दिया था. कप्तान रोहित ने कुलदीप यादव के सेलेक्शन को लेकर कहा था कि उन्हें अपनी लय को पाने के लिए अभी कुछ मुकाबले खेलने पड़ेंगे. कुलदीप जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20  सीरीज के बाद मैदान पर नहीं उतरे हैं; वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिलने के बाद उम्मीद थी कि एक बार फिर से कुलदीप और चहल की जोड़ी मैदान में उतरेगी. 

Advertisement

विंडीज सीरीज में कुलदीप को मौके का इंतजार

तीन मुकाबलों की सीरीज के पहले 2 वनडे में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. कुलदीप की जगह स्पिनर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिली. सुंदर ने दोनों वनडे मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम मैनेजमेंट साफ तौर पर कुलदीप यादव को लेकर एक अलग रणनीति के तहत चल रहा है. कुलदीप को लेकर कप्तान रोहित किसी भी जल्दबाजी में नजर नहीं आ रहे हैं. वह कुलदीप को मैदान पर उतरने से पहले कुछ समय देना चाहते हैं. 

174 इंटरनेशनल विकेट झटक चुके हैं कुलदीप

टीम इंडिया के लिए 174 इंटरनेशनल विकेट झटक चुके 27 साल के कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडेय ने भी टीम मैनेजमेंट के इस अप्रोच पर एक अहम बात कही. कपिल पांडेय ने 'आजतक' से खास बातचीत में कहा, 'देश के लिए खेलना एक गौरव की बात होती है और कुलदीप यादव को अपने मौके के लिए धैर्य रखना चाहिए.' 

Advertisement

कुलदीप यादव श्रीलंका के खिलाफ और उससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती चरण के कुछ मुकाबलों में ही मैदान पर नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी चोट का ऑपरेशन करवाया और कुछ वक्त नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में बिताकर टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में जगह बनाई. 

भारतीय टीम ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 विश्व कप को देखते हुए एक युवा टीम का चयन किया था. सीरीज जीत के बाद टीम मैनेजमेंट आखिरी वनडे मुकाबले के लिए टीम में कुछ बदलाव जरूर कर सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement