Advertisement

IND vs WI ODI Series: विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का धाकड़ रिकॉर्ड, 16 साल से है विजय रथ पर सवार

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 में आखिरी बार वनडे सीरीज गंवाई थी. उसके बाद से भारत ने हर वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम को मात दी है. 2009-2019 के बीच भारत और वेस्टइंडीज ने कैरिबियाई जमीं पर कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 10 और वेस्टइंडीज ने चार मैच जीते हैं, वहीं तीन मैच का नतीजा नहीं निकला.

शिखर धवन (@Getty) शिखर धवन (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST
  • भारत-विंडीज के बीच आज पहला वनडे मैच
  • धवन करने जा रहे भारतीय टीम की कप्तानी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 जुलाई) पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाना है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में अनुभवी ओपनर शिखर धवन भारतीय टीम की अगुवाई करने जा रहे हैं.

इतिहास पलटकर देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 2006 के बाद से तो भारत ने विंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं गंवाया है. तब वेस्टइंडीज ने अपने घर पर आयोजित पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था. 2006 के बाद दोनों टीमों के बीच कुल 11 द्विपक्षीय सीरीज हुई है, जिसमें भारतीय टीम अजेय रही है. इस दौरान भारत ने कुल चार बार वेस्टइंडीज का दौरा किया, वहीं विंडीज की टीम सात बार ओडीआई सीरीज खेलने भारत आई.

Advertisement

भारत का पलड़ा रहा है भारी

2009-2019 के बीच भारत और वेस्टइंडीज ने कैरिबियाई जमीं पर कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 10 और वेस्टइंडीज ने चार मैच जीते हैं, वहीं तीन मैच का नतीजा नहीं निकला. ओवरऑल दोनों टीमों के बीच कुल 22 वनडे सीरीज हुई हैं, इनमें वेस्टइंडीज ने आठ और भारत ने 14 सीरीज अपने नाम किया है. दोनों टीमों के बीच कुल 136 वनडे इंटरनेशनल मैच हुए हैं जिसमें 67 मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई है. वहीं  वेस्टइंडीज ने 63 मैच जीते और दो मैच टाई रहे. इसके अलावा चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला.

WI के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत (2007 से)
♦ 2007 भारत 3-1 से जीता
♦ 2009 भारत 2-1 जीता
♦ 2011 भारत 3-2 जीता
♦ 2011/12 भारत 4-1 से जीता
♦ 2013/14 भारत 2-1 से जीता
♦ 2014/15 भारत 2-1 से विजयी
♦ 2017 भारत  3-1 से विजयी
♦ 2018/19 भारत 3-1 से जीता
♦ 2019 भारत 2-0 से जीता
♦ 2019/20 भारत 2-1 जीता
♦ 2021/22 भारत 3-0 जीता

Advertisement

भारत ने किया इनडोर प्रैक्टिस

शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय वनडे टीम को बारिश के कारण पहले दिन इनडोर प्रैक्टिस करने पर मजबूर होना पड़ा. बारिश तब शुरू हुई जब भारतीय टीम की बस ने स्टेडियम में प्रवेश किया और करीब दो घंटे तक पानी बरसता रहा, जिससे खिलाड़ियों के पास इनडोर सुविधाओं का उपयोग करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा.

श्रेयस अय्यर ने नेट्स में सबसे लंबी अवधि तक बल्लेबाजी की. गौरतलब है कि श्रेयस को इंग्लैंड दौरे पर शॉर्ट-पिच डिलीवरी के साथ निशाना बनाया गया था. उन्होंने प्रैक्टिस सत्र के बाद राठौर के साथ अपनी बैटिंग का भी विश्लेषण किया. एकदिवसीय सीरीज के जरिए ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और दीपक हुड्डा टी20 विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement