Advertisement

India vs West Indies 3rd ODI: क्या टीम इंड‍िया का सपना तोड़ेगी वेस्टइंडीज, रोह‍ित-कोहली का होगा कमबैक... ये होगी प्लेइंग 11

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. मगर अब तीसरे मैच में दोनों की वापसी हो सकती है. वहीं टीम इंड‍िया चाहेगी लगातार विंडीज के ख‍िलाफ सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम रखे.

India Vs West Indies (Getty) India Vs West Indies (Getty)
aajtak.in
  • तारोबा (त्रिनिदाद),
  • 01 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

India vs West Indies 3rd ODI: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज (1 अगस्त) तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज 9 मार्च 1983 को खेली गई थी. तब वेस्टइंडीज ने अपने घर में भारतीय टीम को 2-1 से करारी शिकस्त दी थी. उसके बाद से 1989 तक कैरेबियन टीम ने ही लगातार 5 सीरीज जीतीं.

Advertisement

इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 1994 में पहली वनडे सीरीज जीती थी. भारत ने अपने घर में विंडीज को 4-1 से हराया था. इसके बाद हार और जीत का सिलसिला चलता रहा. मगर वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया को मई 2006 में हराया था. उसके बाद से लगातार भारतीय टीम ने 12 वनडे सीरीज में विंडीज को शिकस्त दी है. किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था. जबकि दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. ऐसे में हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली, लेकिन वो मैच नहीं जिता सके थे. मेजबान विंडीज ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज बराबर कर दी थी. 

सूर्या को बाहर किया जा सकता है

Advertisement

कोहली और रोहित को लगातार मैचों के कारण आराम दिया गया था. साथ ही मैनेजमेंट इस रणनीति के साथ ही अपनी टीम की ताकत को भी आजमाना चाह रहा था. मगर अब तीसरे वनडे मैच में रोहित और कोहली दोनों की वापसी होगी. ऐसे में ये दोनों और बाकी खिलाड़ी मैदान में गदर मचा सकते हैं. 

कोहली और रोहित के टीम में आने से काफी बदलाव होंगे. दूसरी ओर मिडिल ऑर्डर में लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव को भी बाहर किया जा सकता है. ऐसे में संजू सैमसन को एक और मौका दिया जा सकता है. गेंदबाजी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को इस मैच में भी बाहर बैठना पड़ सकता है. 

उमरान को अभी और काम करना होगा

ओपनर ईशान किशन ने पहले दोनों मैचों में काफी प्रभावित किया है, लेकिन शुभमन गिल अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पहले दो मैचों में गेंदबाजी की शुरूआत की लेकिन बल्ले से नाकाम रहे. दूसरी ओर तेज गेंदबाज उमरान मलिक अभी तक विकेट नहीं ले सके हैं. उनकी रफ्तार भारत के लिए 'एक्स फैक्टर' है, पर उन्हें अपनी तकनीक और सटीकता पर काम करना होगा.

 

भारत-विंडीज के बीच वनडे सीरीज का हेड-टु-हेड

कुल वनडे सीरीज: 23
भारत जीता: 15
वेस्टइंडीज जीता: 8

Advertisement

भारत-विंडीज के बीच वनडे मैचों में हेड-टु-हेड

कुल वनडे मैच: 141
भारत जीता: 71
वेस्टइंडीज जीता: 64
टाई: 2
बेनतीजा: 4

तीसरे वनडे में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव/संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ और जेडन सील्स.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement