Advertisement

Ind vs WI, 2nd ODI: चहल ने इस रिकॉर्ड में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को भी पछाड़ा

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वनडे क्रिकेट में बेहतर औसत के साथ 100 विकेट हासिल कर लिए हैं. 100 विकेट से ज्याद लेने वाले गेंदबाजों में बेहतर औसत के साथ अनिल कुंबले और हरभजन सिंह से भी आगे हैं.

Yuzvendra Chahal (BCCI) Yuzvendra Chahal (BCCI)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • चहल का एवरेज कुंबले-हरभजन से अच्छा
  • मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में झटके थे 4 विकेट

अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा साीरीज के पहले वनडे में युजवेंद्र चहल ने पहला विकेट हासिल करते ही वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. वेस्टइंडीज के उपकप्तान निकोलस पूरन लेग स्पिनल युजवेंद्र चहल के 100वें वनडे शिकार बने. चहल ने पहले वनडे में 4 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था. चहल के प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज को 176 रनों पर समेटने में कामयाब रहे थे. 

Advertisement

कुंबले-हरभजन से आगे चहल

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का वनडे एवरेज 27.27 का है जो कि भारतीय गेंदबाजों में किसी भी स्पिन गेंदबाज से काफी बेहतर है. 100 विकेट से ज्यादा हासिल करने वाले गेंदबाजों में चहल का एवरेज अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे महान स्पिनरों से भी बेहतर है. चहल ने वनडे क्रिकेट में 100 पूरा करने के लिए 60 वनडे खेले है. औसत के मामले में इनसे बेहतर सिर्फ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हैं. 

इस लिस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 70 मुकाबलों में 25.42 की औसत और 113 विकेटों के साथ नंबर 1 पर हैं. वहीं, 79 मुकाबलों में 25.62 की औसत और 148 विकेटों के साथ शमी दूसरे नंबर पर हैं. चहल इस लिस्ट में महान स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के साथ कपिल देव, जवागल श्रीनाथ से भी आगे हैं. अनिल कुंबले ने 269 वनडे मुकाबलों में 30.83 की औसत से 334 विकेट हासिल किए हैं और हरभजन के नाम 234 वनडे में 33.47 की औसत से 265 वनडे विकेट हैं. 

Advertisement

पहले वनडे में 4 विकेट झटककर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले चहल से दूसरे मुकाबले में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. चहल के साथ वॉशिंगटन सुंदर ने भी 3 विकेट हासिल कर एक अहम भूमिका निभाई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement