Advertisement

India vs West Indies Series: पाकिस्तान का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया, शिखर धवन की कप्तानी में होगा धमाल

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मुकाबला 3 रनों से जीत लिया है. इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमो के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में खेले जा रहे हैं...

Team India (Twitter) Team India (Twitter)
aajtak.in
  • पोर्ट ऑफ स्पेन,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज
  • पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 3 रनों से जीत लिया

India vs West Indies Series: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है और यहां जीत के साथ आगाज किया है. टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 3 रनों से जीत लिया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (24 जुलाई) को खेला जाएगा.

सीरीज के सभी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में खेले जा रहे हैं. रविवार को होने वाले मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेगी. यह रिकॉर्ड किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का है.

Advertisement

इस रिकॉर्ड में भारत-पाकिस्तान अभी बराबरी पर

यदि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाला दूसरा वनडे भी जीतती है, तो सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की लगातार 12वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत होगी. इस तरह भारत किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा. फिलहाल इस मामले में अभी भारत और पाकिस्तान 11-11 सीरीज जीत के साथ बराबरी पर हैं.

2007 से अब तक वेस्टइंडीज से नहीं हारा भारत

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक लगातार 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती हैं. आखिरी बार मई 2006 में हार झेलनी पड़ी थी. फिर जनवरी 2007 से वनडे सीरीज में जीतना शुरू किया, तो टीम इंडिया का विजयरथ अब तक जारी है. इस बार शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में हरा दिया है. अब दूसरे मैच मे भी हराने में कामयाब होते हैं, तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा.

Advertisement

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड

वैसे पाकिस्तान का यह रिकॉर्ड बेहद कमजोर टीम माने जाने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ बना है. पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट की द्विपक्षीय सीरीज में जिम्बाब्वे को लगातार 11 बार हराया है. हालांकि पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 14 में से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है. मगर शुरुआत की तीसरी सीरीज ड्रॉ रही थी. ऐसे में उसके बाद पाकिस्तान ने लगातार 11 सीरीज में फिर जीत दर्ज की.

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीत का रिकॉर्ड

  • 11 बार भारत ने वेस्टइंडीज को हराया (2007 से अब तक)
  • 11 बार पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराया (1996 से अब तक)
  • 10 बार पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया (1996 से अब तक)
  • 9 बार साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया (1995 से अब तक)
  • 9 बार भारत ने श्रीलंका को हराया (2007 से अब तक)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement