Advertisement

Ind Vs Wi, T20 Series: फिटनेस टेस्ट में हुआ था फेल, इसलिए टीम से बाहर ये प्लेयर!

वेस्टइंडीज़ के भारत दौरे की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है. दोनों टीमों को तीन-तीन वनडे और टी-20 मैच खेलने हैं. वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी टीमों ने इस बीच फिटनेस को लेकर सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है.

India Vs West Indies India Vs West Indies
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • भारत-वेस्टइंडीज़ की सीरीज़ 6 फरवरी से शुरू
  • शिमरोन हेटमायर को टी-20 टीम में जगह नहीं

Ind Vs Wi, T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 6 फरवरी से सीरीज़ की शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया के लिए ये घरेलू सीजन की शुरुआत होगी, जबकि वेस्टइंडीज़ अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलकर आ रही है. भारत के खिलाफ होने वाली इस अहम सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम में शिमरोन हेटमायर का चयन नहीं हुआ है, जिससे हर कोई हैरान है.

लेकिन अब मालूम पड़ा है कि शिमरोन हेटमायर फिटनेस की वजह से टीम से बाहर हुए हैं, क्योंकि उन्होंने फिटनेस टेस्ट फेल कर दिया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शिमरोन हेटमायर को फिटनेस की वजह से बाहर रखा गया है. वेस्टइंडीज़ के कोच फिल सिमंस पहले ही नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं कि शिमरोन हेटमायर का फिटनेस के प्रति रवैया ठीक नहीं है.

Advertisement

क्लिक करें: WI सीरीज के लिए बैकअप के तौर पर टीम इंडिया से जुड़ेंगे ये 2 प्लेयर 

फिटनेस टेस्ट में फेल हुए थे हेटमायर

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले 25 साल के शिमरोन हेटमायर फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे, इसके बावजूद वह तैयारी में नहीं जुटे. तब कोच ने टिप्पणी की थी कि लगातार वह (हेटमायर) अपने साथी खिलाड़ियों को नीचा दिखा रहे हैं.

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ ने भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है. इसमें करीब 11 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो वनडे और टी-20 दोनों टीमों का हिस्सा हैं. जबकि अधिकतर खिलाड़ी वही हैं जो इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रहे थे.

टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया, यही कारण है कि वेस्टइंडीज़ ने कोई बदलाव नहीं किया है. वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टी-20 मैच की सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया है. 

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज़ की टी-20 टीम: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फैबिएन एलन, डैरन ब्रावो, रोस्टॉन चेज़, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाइ होप, एकिल हुसैन, ब्रैंडन किंग, रॉवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ऑडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वाल्श जूनियर 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement