Advertisement

Ind vs Wi 1st T-20: पहले टी-20 में भारत ने WI को 6 विकेट से हराया, अय्यर ने छक्का लगाकर जिताया मैच

टीम इंडिया ने कोलकाता में खेले गए पहले मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की है. कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी के बाद अंत में सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर ने संभली हुई पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलवाई.

Ind Vs WI, 1st T20 Match (@BCCI) Ind Vs WI, 1st T20 Match (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST
  • भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टी-20 मैच
  • तीन मैच की सीरीज़ पर 1-0 से आगे भारत

Ind vs Wi 1st T-20: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की जीत हुई है. वेस्टइंडीज़ द्वारा दिए गए 158 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर ही पा लिया. टीम इंडिया के वेंकटेश अय्यर ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई और अब तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है. 

Advertisement

अपने डेब्यू में ही कमाल करने वाले रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. रवि बिश्नोई ने अपने चार ओवर में 17 रन दिए और दो विकेट लिए. 

भारत को मिली थी शानदार शुरुआत (भारत का स्कोर- 18.5 ओवर, 162/4)

सिर्फ 158 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शानदार शुरुआत हुई. कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली और सिर्फ 19 बॉल में 40 रन बना डाले. रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन इस मैच में थोड़े मुश्किल में दिखे और 42 बॉल में 35 रन बना पाए. अच्छी शुरुआत के बाद भी टीम इंडिया बीच में थोड़ी-सी लड़खड़ा गई थी. 

टीम इंडिया को पहला झटका 64 रनों पर रोहित शर्मा के रूप में लगा, इसके बाद 93 के स्कोर पर ईशान किशन और 95 के स्कोर पर विराट कोहली भी आउट हो गए. जब टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ रही थी, तब ऋषभ पंत भी अपना विकेट गंवा बैठे. 

Advertisement

क्लिक करें: निकोलस पूरन का कमाल, IPL में 10.75 करोड़ में बिके... अब इंडिया के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी

वेस्टइंडीज़ की ओर से सिर्फ पूरन ही चल पाए (वेस्टइंडीज़ का स्कोर- 20 ओवर, 157/7)

भारत के बुलावे पर वेस्टइंडीज़ की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को सफलता दिलाई. वेस्टइंडीज़ की ओर से निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 5 छक्के जड़े. लेकिन निकोलस के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा धमाका नहीं कर पाया, अंत में कप्तान कायरन पोलार्ड ने कुछ रन जोड़ने की कोशिश की और 19 बॉल में 24 रन बनाए.

रवि बिश्नोई की शानदार शुरुआत

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई का मैच शानदार रहा. उनसे कैच लेने में एक चूक जरूर हुई, लेकिन बॉलिंग करते हुए एक ही ओवर में उन्होंने दो विकेट निकाले और करियर की शानदार शुरुआत की. रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन दिए और दो विकेट लिए. उनके अलावा युजवेंद्र चहल थोड़े महंगे साबित हुए, चहल ने 4 ओवर में 34 रन दिए और एक विकेट लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement