Advertisement

IND vs WI 1st T20: भारत-विंडीज के बीच आज पहला टी20 मैच, रवींद्र जडेजा के खेलने पर सस्पेंस

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादामी में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप एवं एशिया कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है. पहले टी20 मैच में ये देखना दिलचस्प होगा कि रविचंद्रन अश्विन को चांस मिलता है या नहीं. साथ ही जडेजा के खेलने पर सस्पेंस है.

Team India (@Getty) Team India (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • भारत-विंडीज के बीच आज पहला टी20 मैच
  • रोहित शर्मा करने जा रहे भारती की कप्तानी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (29 जुलाई) त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादामी में खेला जाना है. भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में विंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. वनडे सीरीज की अपेक्षा टी20 सीरीज के लिए भारत ने बिल्कुल अलग टीम भेजा है और कप्तान रोहित शर्मा समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

Advertisement

यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम

टी20 वर्ल्ड कप एवं एशिया कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए यह टी20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. भारत के पास टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर मौजूद हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक जैसा बैटर भी हैं. सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के हाल ही में टी20 शतक बनाया था. गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी प्लेयर्स मौजूद हैं.

रोहित शर्मा का अजेय रिकॉर्ड

जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अब तक एक भी सीरीज नहीं गंवाई है और वह इस क्रम को बरकरार रखना चाहेगा. वहीं वनडे सीरीज में मिली 3-0 से शिकस्त के बाद निकोलस पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम अब इस छोटे फॉर्मेट में कमबैक करना चाहेगी. विंडीज टीम में खतरनाक बल्लेबाजों की कमी नहीं है और शिमरॉन हेटमेयर, ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ी टीम में लौटे हैं. ऐसे में ये देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज किस तरह उन्हें बॉल डालते हैं. टीम में रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं, लेकिन उनका खेलना तय नहीं है.

Advertisement

पहले बॉलिंग करने वाली टीम को फायदा

ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में अबतक 3 वूमेन्स टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सभी मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते. यानी जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बैटिंग करना चाहेगी. वैसे भी कैरेबियाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य का पीछा करना टीमों के लिए सही रहता है. बारिश के चलते अगर मैच प्रभावित होता है तो पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. साथ यह पिच भी गेंदबाजों को मदद करने वाली समझी जाती है.

भारतीय टी20 स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई

विंडीज टी20 स्क्वॉड: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शमराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement