
India Vs West Indies Test: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. सबसे पहले भारत और विंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 12 जुलाई से होगा. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार प्लेयर नजर आने वाले हैं.
वेस्टइंडीज की टीम इस समय काफी कमजोर नजर आ रही है. वह वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. विंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई है. ऐसे में कुछ फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम कमजोर विंडीज का उसी के घर में सूपड़ा साफ कर सकती है.
टीम इंडिया को चुनौती देंगे ये स्टार गेंदबाज
मगर यहां बता दें कि टीम इंडिया के लिए विंडीज को उसी के घर में क्लीन स्वीप करना इतना आसान भी नहीं होगा, जितना की सोचने में लग रहा है. वेस्टइंडीज की टीम में केमार रोच, शेनॉन गैब्रिएल, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ जैसे स्टार गेंदबाज हैं, जो कोहली और रोहित समेत सभी भारतीय स्टार बल्लेबाजों मुश्किल में डाल सकते हैं.
दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने अपने घर में इंग्लैंड को हराया है. जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान से ड्रॉ खेला. हालांकि भारत और साउथ अफ्रीका से हारे भी हैं. ऐसे में विंडीज को कमजोर नहीं आंका जा सकता है. वह कभी भी टीम इंडिया को अपना शिकार बना सकती है.
वेस्टइंडीज में रहाणे का धमाकेदार प्रदर्शन
मगर सबसे ज्यादा नजरें उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पर होंगी, जिन्होंने अब तक वेस्टइंडीज में धमाल प्रदर्शन किया है. रहाणे ने अब तक वेस्टइंडीज की जमीन पर 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 8 पारियों में 514 रन बनाए हैं. इस दौरान रहाणे का औसत 102.80 रहा है.
साथ ही उन्होंने 47.11 के स्ट्राइक रेट से 2 शतक और 3 फिफ्टी भी लगाईं. रहाणे ने हाल ही में द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला था, जिसमें 89 और 46 रनों की पारी खेली थी. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के कारण ही फैन्स को इस बार भी उनसे वेस्टइंडीज में गदर मचाने की पूरी उम्मीद है.
गेंदबाज भी हैं भारतीय टीम की कमजोर कड़ी
भारतीय टेस्ट टीम को पिछले एक दशक में विदेशों में अप्रत्याशित सफलता किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण के कारण मिली, लेकिन वेस्टइंडीज में दो टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को लेकर यह बात नहीं कही जा सकती.
कोहली जब कप्तान थे, तो वह 5 गेंदबाजों के साथ उतरने को प्राथमिकता देते थे. तब भारतीय तेज गेंदबाजों ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लगातार दो फाइनल में हार के बाद भविष्य के लिए योजना बनाना सही होगा.
शमी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के एक और सीजन में खेल सकते हैं, लेकिन 35 साल के उमेश यादव के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता. भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की सेवाएं लेना पसंद करेगी लेकिन वह अपनी वापसी पर लंबे फॉर्मेट की चुनौतियों को झेल पाएंगे या नहीं? इसको लेकर संदेह है. ऐसे में भारत के पास वर्तमान समय में तेज गेंदबाजी के बहुत कम विकल्प हैं.
सिराज कर सकते हैं तेज गेंदबाजी का नेतृत्व
मोहम्मद सिराज हाल में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं. अब तक 19 टेस्ट मैच खेलने वाला हैदराबाद का यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगा. क्या टीम 31 साल के जयदेव उनादकट को विकल्प के रूप में देख रही है, जिन्होंने पिछले साल बांग्लादेश में 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी. तेज गेंदबाजी विभाग में चोटों से जूझने वाले नवदीप सैनी और अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले मुकेश कुमार भी शामिल हैं.
एक अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को वेस्टइंडीज में आजमाया जा सकता था लेकिन वह भी बुमराह की तरह चोटिल हैं. दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 24 वर्षीय शिवम मावी अभी युवा हैं लेकिन वह वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन.
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल
पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा