Advertisement

India Vs Zimbabwe 2nd T20I Highlights: अभिषेक शर्मा के शतक के बाद गेंदबाजों का कमाल... जिम्बाब्वे को हराकर भारत ने बराबर की सीरीज

India Vs Zimbabwe 2nd T20I Highlights: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 बराबरी पर आ गई है.

भारतीय टीम. (@BCCI) भारतीय टीम. (@BCCI)
aajtak.in
  • हरारे,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

India Vs Zimbabwe 2nd T20I Highlights: जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए दूसरा टी20 मुकाबला 100 रनों से अपने नाम कर लिया है. जबकि पहले मैच में जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जीत दर्ज की थी. इस तरह अब भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की यह टी20 सीरीज 1-1 बराबरी पर आ गई है.

Advertisement

दूसरे मुकाबले के हीरो स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 47 गेंदों पर 100 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 235 रनों का टारगेट दिया. जवाब में जिम्बाब्वे टीम 134 रन बनाकर ढेर हो गई. इस तरह जिम्बाब्वे 100 रनों से हार गई, जो अभिषेक के स्कोर के बराबर ही रहा.

भारतीय गेंदबाजों के आगे जिम्बाब्वे टीम ढेर

जिम्बाब्वे के लिए वेस्ली मधेवेरे ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. जबकि ब्रायन बेनेट ने 9 गेंदों पर 26 रन बनाए. आखिर में ल्यूक जोंगवे ने 33 रन बनाए. हालांकि कोई भी मैच नहीं जिता सका. बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया और जिम्बाब्वे को ढेर कर दिया.

भारत के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. जबकि मुकाबले में स्पिनर्स का भी जलवा दिखा. रवि बिश्नोई ने 2 विकेट झटके. उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को 1 सफलता मिली.

Advertisement

जिम्बाब्वे की पारी का स्कोरकार्ड: (134 रन, 18.4 ओवर)

 बल्लेबाज  गेंदबाज  रन बनाए  विकेट पतन
 इनोसेंट काइया  एलबीडब्ल्यू  मुकेश कुमार  4  1-4
 ब्रायन बेनेट  बोल्ड  मुकेश कुमार  26  2-40
 डियोन मायर्स  कैच-रिंकू सिंह  आवेश खान  0  3-41
 सिकंदर रजा  कैच-ध्रुव जुरेल  आवेश खान  4  4-46
 जोनाथन कैम्पबेल  कैच-रवि बिश्नोई  वॉशिंगटन सुंदर  10  5-72
 क्लाइव मडांडे  एलबीडब्ल्यू  रवि बिश्नोई  0  6-73
 वेलिंगटन मसाकाद्जा  रनआउट  ----------  1  7-76
वेस्ली मधेवेरे क्लीन बोल्ड रवि बिश्नोई 43 8-117
ब्लेसिंग मुज़ारबानी कैच- वॉशिंगटन सुंदर आवेश खान 2 9-123
ल्यूक जोंगवे कैच- ऋतुराज गायकवाड़ मुकेश कुमार 33 10-134

अभिषेक ने जड़ा अपना पहला इंटरनेशनल शतक

मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट पर 234 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक जड़ा. अपना दूसरा मैच खेल रहे अभिषेक ने 47 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली., जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे. अभिषेक ने वेलिंगटन मसाकाद्जा के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया. हालांकि वह वेलिंगटन मसाकाद्जा की अगली ही गेंद पर आउट हो गए.

अभिषेक के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह ने भी तूफानी पारियां खेलीं. ऋतुराज ने 47 बॉल पर नाबाद 77 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं रिंकू ने 22 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए. रिंकू की पारी में पांच छक्के और दो चौके शामिल थे. ऋतुराज-रिंकू के बीच तीसरे विकेट के लिए 36 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पार्टनरशिप हुई.

Advertisement

भारत की पारी का स्कोरकार्ड: (234/2, 20 ओवर्स)

 बल्लेबाज  गेंदबाज  रन बनाए  विकेट पतन
 शुभमन गिल  कैच-ब्रायन बेनेट  ब्लेसिंग मुजारबानी  2  1-10
 अभिषेक शर्मा  कैच- डियोन मायर्स  वेलिंगटन मसाकाद्जा  100  2-147

टी20 में भारत के लिए सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
35- रोहित शर्मा vs श्रीलंका, इंदौर 2017
45- सूर्यकुमार यादव vs श्रीलंका, राजकोट 2023
46- केएल राहुल vs वेस्टइंडीज, लॉडरहिल 2016
46- अभिषेक शर्मा vs जिम्बाब्वे, हरारे 2024*

टी20 में भारत के लिए शतक बनाने में सबसे कम पारियां
2- अभिषेक शर्मा*
3- दीपक हुड्डा
4- केएल राहुल

टी20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय
21 वर्ष 279 दिन- यशस्वी जायसवाल vs नेपाल, 2023
23 वर्ष 146 दिन- शुभमन गिल vs न्यूजीलैंड, 2023
23 वर्ष 156 दिन- सुरेश रैना vs साउथ अफ्रीका, 2010
23 वर्ष 307 दिन- अभिषेक शर्मा vs जिम्बाब्वे, 2024*

साई सुदर्शन का टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू

कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया. उन्होंने तेज गेंदबाज खलील अहमद को बाहर कर उनकी जगह बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका दिया. सुदर्शन का यह डेब्यू मैच रहा, जिसमें उनकी बैटिंग नहीं आई.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच हेड-टु-हेड

भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 10 टी20 मैच हुए हैं. जिनमें से भारत ने 7 जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी हुआ. वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं. इस में से भारतीय टीम ने 54 बार जीत हासिल की है.

Advertisement

जबकि 10 वनडे मुकाबलों में ज‍िम्बाब्वे की टीम को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहे हैं. वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, 2 बार जिम्बाब्वे तो 2 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.

दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड

कुल टी20 मैच: 10
भारत जीता: 7
जिम्बाब्वे जीता: 3

भारत और जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.

जिम्बाब्वे टीम: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और टेंडाई चतारा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement