Advertisement

IND vs ZIM 3rd ODI: जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, डेब्यू कर सकता है यह स्टार प्लेयर

भारतीय और जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकबाला हरारे में खेला जाना है. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर जिम्बाब्वे का सफाया करना चाहेगी. इस मुकाबले में भारत कुछ युवा खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग-11 में शामिल कर सकता है. वैसे भी एशिया कप से पहले यह भारत का आखिरी मैच होने जा रहा है.

Team India (@Getty) Team India (@Getty)
aajtak.in
  • हरारे,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

टीम और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (21 अगस्त) हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले दो मुकाबलों में आसान जीत करके सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में भारत आखिरी मुकाबला जीतकर मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगा.

जिम्बाब्वे का प्रदर्शन काफी खराब

Advertisement

भारत ने पहले दो मुकाबलों में जिम्बाब्वे को खेल के तीनों डिपार्टमेंट में पीछा छोड़ा है और तीसरे मैच में भी स्थिति वैसी ही रह सकती है. जिम्बाब्वे की बैटिंग और बॉलिंग अभी तक भारतीय टीम के सामने फिसड्डी साबित हुई है. इसमें को दो राय नहीं है कि भारतीय खिलाड़ियों को अभी तक कड़ी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है लेकिन इस दौरे से मिला अनुभव युवा खिलाड़ियों को भविष्य में फायदा पहुंचा सकता है.

भारतीय गेंदबाजों ने अब तक जिम्बाब्वे टीम पर किसी तरह की दया नहीं दिखाई है. जिम्बाब्वे की टीम पहले मैच में 189 जबकि दूसरे मुकाबले में 161 रनों पर आउट हो गई थी. इससे पता चलता है कि भारतीय गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाज रन बनाने के लिए किस कदर जूझ रहे हैं. दूसरी तरफ जिम्बाब्वे के गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में असफल साबित हुए हैं.

Advertisement

फॉर्म पाना चाहेंगे ईशान किशन

शुभमन गिल ने इस दौरे में अब तक शानदार खेल दिखाया है.और एक बार फिर से वह मेजबान गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करेंगे. पिछले मैच में धवन के साथ कप्तान केएल राहुल  पारी का आगाज करने के लिए उतरे थे लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. इसके बावजूद वह फिर से पारी की शुरुआत करने के लिए उतर सकते हैं. वहीं ईशान किशन को यदि बैटिंग का मौका मिलता है तो वह जरूर इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

शाहबाज अहमद कर सकते हैं डेब्यू

इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को डेब्यू का मौका मिल सकता है. शाहबाज को अक्षर पटेल की जगह टीम में जगह मिल सकती है.  वैसे राहुल त्रिपाठी भी डेब्यू के इंतजार में हैं लेकिन शायद उनका यह इंतजार और लंबा हो सकता है क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ भी मौके की तलाश में हैं. इस मैच में दीपक चाहर और आवेश खान को भी टीम मैनेजमेंट प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है.

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद.

Advertisement

जिम्बाब्वे: रेजिस चकाब्वा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज्वनाशे कैटानो, क्लाइव माडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो, सीन विलियम्स.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement