Advertisement

India vs Zimbabwe 4th T20I Highlights: यशस्वी-गिल की चली आंधी... टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंदा, टी20 सीरीज भी कब्जाई

Live Score, IND vs ZIM 4th T20: भारत ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

Yashavi Jaiswal and Shubman Gill (@BCCI) Yashavi Jaiswal and Shubman Gill (@BCCI)
aajtak.in
  • हरारे,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

Live Score, India vs Zimbabwe 4th T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 13 जुलाई (शनिवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की. मुकाबले में भारत को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 15.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

Advertisement

भारतीय टीम के लिए ओपनर बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने धांसू बल्लेबाजी की. इन दोनों ने मेजबान टीम को कोई चांस नहीं दिया. यशस्वी ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान गिल ने 6 चौके और दो सिक्स की मदद से 39 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने नाबाद 156 रनों की साझेदारी की. देखा जाए तो भारत ने टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार 10 विकेट से जीत हासिल की. इससे पहले उसने 2016 में इसी मैदान पर इसी टीम के खिलाफ ऐसा किया था.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान जिम्बाब्वे ने सात विकेट पर 152 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं ओपनर्स तदीवानाशे मारुमनी ने 32 और वेस्ली मधेवेरे ने 25 रनों का योगदान दिया. मधेवेर-मारुमनी ने पहले विकेट के लिए 52 गेंद पर 63 रनों की पार्टनरशिप की. भारत के लिए खलील अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

जिम्बाब्वे की पारी का स्कोरकार्ड: (152/7, 20 ओवर्स)

 बल्लेबाज  गेंदबाज  रन बनाए  विकेट पतन
 तदीवानाशे मारुमनी  कैच-रिंकू सिंह  अभिषेक शर्मा   32  1-63
 वेस्ली मधेवेरे  कैच-रिंकू सिंह  शिवम दुबे  25  2-67
 ब्रायन बेनेट  कैच-यशस्वी  वॉशिंगटन सुंदर  9  3-92
 जोनाथन कैम्पबेल  रनआउट- रवि बिश्नोई   -----------  3  4-96
 सिकंदर रजा  कैच-शुभमन गिल  तुषार देशपांडे  46  5-141
 डियोन मायर्स  कॉट एंड बोल्ड  खलील अहमद  12  6-147
 क्लाइव मडांड  कैच- रिंकू सिंह  खलील अहमद  7  7-152

बिना विकेट खोए 150 से ज्यादा के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा
पाकिस्तान vs इंग्लैंड, कराची, 2022 (लक्ष्य: 200)
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, हैमिल्टन, 2016 (लक्ष्य: 169)
इंग्लैंड vs भारत, एडिलेड, 2022 (लक्ष्य: 169)
भारत vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2024 (लक्ष्य: 153)
पाकिस्तान vs भारत, दुबई, 2021 (लक्ष्य: 152)

रनचेज में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारियां (टी20)
165- यशस्वी जायसवाल & शुभमन गिल vs वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2023
156*- यशस्वी जायसवाल & शुभमन गिल vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2024
130- शिखर धवन & ऋषभ पंत vs वेस्टइंडीज, चेन्नई, 2018
123- रोहित शर्मा & केएल राहुल vs इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2018

टी20 में भारत के लिए 150 से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप
165- रोहित शर्मा & केएल राहुल vs श्रीलंका, इंदौर, 2017
165- यशस्वी जायसवाल & शुभमन गिल vs वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2023
160- रोहित शर्मा & शिखर धवन vs आयरलैंड, डबलिन, 2018
158- रोहित शर्मा & शिखर धवन vs न्यूजीलैंड, दिल्ली, 2017
156*- यशस्वी जायसवाल & शुभमन गिल vs जिम्बाब्वे, हरारे, 2024

Advertisement

इस भारतीय खिलाड़ी ने किया डेब्यू

इस मुकाबले के जरिए भारतीय तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है. ऐसे में फास्ट बॉलर आवेश खान को प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ा. दूसरी ओर जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11 में भी एक बदलाव हुआ. फराज अकरम इस मैच में खेलने उतरे, जबकि वेलिंगटन मसाकाद्जा को बाहर बैठना पड़ा.

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टीम पहली बार टी20 सीरीज खेल रही है. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे स्टार प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में शुभमन गिल इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं.

देखा जाए तो टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 12 टी20 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में से भारत ने 9 जीते, जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी हुआ. वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं. इसमें से भारतीय टीम ने 54 बार जीत हासिल की है. जबकि 10 वनडे मुकाबलों में ज‍िम्बाब्वे की टीम को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 2 वनडे मैच टाई भी रहे. वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, वहीं 2 में जिम्बाब्वे जीता, जबकि 2 मैच ड्रॉ पर छूटे.

Advertisement

दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड
कुल टी20 मैच: 12
भारत जीता: 9
जिम्बाब्वे जीता: 3

भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद.

जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11: वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा.

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई 2024) 
6 जुलाई- पहला टी20, भारत की 13 रनों से हार
7 जुलाई- दूसरा टी20, भारत 100 रनों से जीता
10 जुलाई- तीसरा टी20, भारत की 23 रनों से जीत
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे, भारत 10 विकेट से जीता
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement