Advertisement

Ind Vs Zim: 'विराट कोहली को आउट करने का मौका कब मिलता है', भारत से मुकाबले के लिए जिम्बाब्वे तैयार

टीम इंडिया सुपर-12 स्टेज में अपने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से भिड़ रही है. रविवार को यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा, इससे पहले जिम्बाब्वे के कप्तान ने अपनी तैयारियों की बात की है. उनका कहना है कि हमारे लिए यह काफी खास पल है.

India Vs Zimbabwe India Vs Zimbabwe
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को भारत सुपर-12 स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला खेलेगा. टीम इंडिया की भिड़ंत मेलबर्न में जिम्बाब्वे से दोपहर 1.30 बजे होगी. वैसे तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का है, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ भी चौकन्ना रहना जरूरी है. जिम्बाब्वे ने इस मैच के लिए तैयारी कर ली है और वह भारत को मात देना चाहता है. 

Advertisement

भारत के खिलाफ मैच से पहले जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिलने से हमारा जोश हाई है, इससे हमें भरोसा हुआ है कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं. मुझे नहीं लगता है कि भारत के खिलाफ मैच में भी हमारा भरोसा कायम रहेगा.

जिम्बाब्वे की ओर से कहा गया कि ये हमारे लिए बढ़िया मौका है जब हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने खेलेंगे. आखिर आपको विराट कोहली को आउट करने का मौका कब मिलता है, मुझे उम्मीद है कि हमारे तेज़ गेंदबाज़ इस मैच के लिए उत्साहित होंगे. 

आपको बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे दोनों के लिए यह मैच एक तरह की औपचारिकता ही होगा. क्योंकि भारत सेमीफाइनल में पहुंच ही चुका है और जिम्बाब्वे रेस से बाहर हो चुका है. फिर भी इस मैच पर हर किसी की निगाहें हैं, क्योंकि जिम्बाब्वे ने इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर हर किसी को हैरान कर दिया था.  

Advertisement

अगर जिम्बाब्वे भारत के खिलाफ कोई कमाल करेगा, तो उसके लिए यह ऐतिहासिक पल होगा और शायद वर्ल्ड कप का सबसे स्वर्णिम पल भी होगा. ऐसे में इस मुकाबले को लेकर जिम्बाब्वे काफी उत्साहित है. 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

जिम्बाब्वे की टीम: क्रेग इर्विन (कप्तान), रेयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा और सीन विलियमस.

रिजर्व प्लेयर: तनाका चिवंगा, इनोसेंट काया, केविन कसुजा, तदीवानाशे मारुमनी और विक्टर न्याउची. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement