
ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वह तैयार है. दूसरी तरफ मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली हार से परेशान है. चोटिल खिलाड़ियों ने विराट ब्रिगेड की मुश्किलें जरूर बढ़ाई हैं. कंधे की चोट के कारण शिखर धवन टीम इंडिया के टी-20 ओर वनडे दोनों स्क्वॉड से बाहर हो चुके हैं. उधर, अनुभवी टेस्ट तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी चोटिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान घायल हुए स्टार बल्लेबाज शिखर धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टी-20 टीम में शामिल किया गया है. वहीं, पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में जगह मिली है. फिलहाल बोर्ड ने टेस्ट टीम का ऐलान नहीं किया है. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी भी चोटों से परेशान रही है. ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्यूसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट दौरे में लगी चोटों से अब तक उबर नहीं पाए हैं. मैट हेनरी, डग ब्रेसवेल और एडम मिल्ने जैसे तेज गेंदबाज भी चोटिल होने से बाहर हैं.
दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से होनी है. पहला मुकाबला 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे थे. अब उनके लिए टी-20 इंटरनेशनल में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच की बात करें, तो विराट कोहली और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने 12-12 बार यह अवॉर्ड हासिल किए हैं. यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के एक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच होते ही वह टॉप पर आ जाएंगे.
T-20 इंटरनेशनल: सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच'
- मोहम्मद नबी- 12 (मैच-75)
- विराट कोहली -12 (मैच- 78)
- शाहिद आफरीदी-11 (मैच- 99)
- क्रिस गेल- 9 (मैच- 58)
- शेन वॉटसन-9 (मैच-58)
(मो. शहजाद, डेविड वॉर्नर, मो. हफीज और रोहित शर्मा के नाम भी 9-9 अवॉर्ड)
गौरतलब है कि विराट कोहली न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 इंटरनेशनल खेलेंगे. उन्होंने कीवियों के खिलाफ 5 टी-20 जरूर खेले हैं, लेकिन सभी अपनी धरती पर. उन्होंने इन पांच टी-20 में 49.25 की औसत से 197 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 70 रन रहा है.