Advertisement

India Women Team Semi Final Scenario: आज पाकिस्तान हारा तो भारत बाहर... जानिए महिला टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का समीकरण

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल का समीकरण काफी रोचक हो गया है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में जाएगी या नहीं? इसका फैसला अब नेट रनरेट पर आकर अटक गया है. दरअसल, ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया टीम अपने सभी 4 मैच जीतकर क्वालिफाई कर चुकी है. दूसरे नंबर पर 4 अंक के साथ भारतीय टीम है, जिसका नेट रनरेट प्लस में 0.322 है.

भारतीय महिला टीम. (@ICC) भारतीय महिला टीम. (@ICC)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

India Women Team Semi Final Scenario: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल का समीकरण काफी रोचक होता जा रहा है. दो ग्रुप से अब तक सिर्फ एक ही टीम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाई है. वो ग्रुप-ए में है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी हैं.

श्रीलंका टीम पहले ही बाहर हो गई है. जबकि सेमीफाइनल के लिए दूसरी टीम की दावेदारी के लिए भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड रेस में हैं. भारतीय टीम को अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रनों से हार झेलनी पड़ी.

Advertisement

ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन?

ऐसे में अब उसे सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान की जीत पर निर्भर रहना पड़ रहा है. दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज (14 अक्टूबर) रात को आखिरी मैच होगा. मैच के नतीजे के साथ ही इस बात का फैसला हो जाएगा कि ऑस्ट्रेलिया के बाद इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी. 

भारतीय टीम का सेमीफाइनल समीकरण काफी पेचिदा हो गया है. अब उसे पूरी तरह से पाकिस्तान की जीत पर निर्भर रहना पड़ रहा है. यदि आज के मैच में पाकिस्तान टीम जीत भी जाती है, तब भी यह पक्का नहीं है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच ही जाएगी. आइए जानते हैं कैसा है इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल का समीकरण...

Advertisement

पाकिस्तान की जीत और नेट रनरेट पर अटका मामला

भारतीय टीम सेमीफाइनल में जाएगी या नहीं? इसका फैसला अब नेट रनरेट पर आकर अटक गया है. दरअसल, ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया टीम अपने सभी 4 मैच जीतकर क्वालिफाई कर चुकी है. दूसरे नंबर पर 4 अंक के साथ भारतीय टीम है, जिसका नेट रनरेट प्लस में 0.322 है.

- 4 ही अंक के साथ तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है. उसका नेट रनरेट 0.282 पर है. इस ग्रुप का आखिरी मैच अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच आज ही होना है. पाकिस्तान 2 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. यदि इस मैच में न्यूजीलैंड टीम जीतती है, तो वो सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जबकि भारत और पाकिस्तान बाहर हो जाएंगे.

- यदि पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है, तब भारत के साथ इन दोनों टीमों के भी बराबर 4 अंक होंगे. तब मामला नेट रनरेट पर जाकर अटकेगा. उस स्थिति में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर हो सकती है. मौजूदा स्थिति के लिहाज से तब भारत का पलड़ा भारी हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement