Advertisement

महिला टीम इंडिया ने श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर क्लीन स्वीप किया

भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में श्रीलंका को केवल 89 रनों पर रोकने के बाद 9 विकेट से पटखनी देते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम किया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम नौ विकेट पर 89 रन ही बना सकी जिसके बाद भारत ने 13.5 ओवर में एक विकेट पर 91 रन बनाकर जीत दर्ज की.

अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में श्रीलंका को केवल 89 रनों पर रोकने के बाद 9 विकेट से पटखनी देते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम किया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम नौ विकेट पर 89 रन ही बना सकी जिसके बाद भारत ने 13.5 ओवर में एक विकेट पर 91 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Advertisement

श्रीलंका का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और भारत की अनुशासित गेंदबाजी के सामने उसकी सिर्फ चार बल्लेबाज इशानी लोकुसूरियगे (नाबाद 25), चामरी अटापट्टू (21), अमा कंचना (17) और निपुनी हंसिका (13) ही दोहरे अंक में पहुंच सकी.

भारत की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि अनुजा पाटिल (19 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट हासिल किए.

भारतीय खिलाड़ियों ने क्षेत्ररक्षण में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रन आउट किए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 43 गेंद में नाबाद 43 और वेलास्वामी वनिता ने 25 गेंद में 34 रन की पारी खेलते हुए 52 गेंद में 64 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. वनिता इसके बाद पवेलियन लौटी लेकिन मंधाना और वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 13) ने भारत को जीत दिला दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement