
भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मुकाबले में हरा दिया है. मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान पर हुए मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में एक विकेट पर 187 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने भी निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 187 रन बनाए और मैच टाई हो गया. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया जहां भारतीय टीम ने जीत हासिल की. सुपर ओवर में भारत ने एक विकेट खोकर 20 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम छह गेंद खेलकर एक विकेट पर 16 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
सुपर ओवर में भारत ने बनाए 20 रन
पहली गेंद - हीदर ग्राहम की बॉल पर ऋचा ने छक्का लगाया
दूसरी गेंद- ऋचा घोष आउट
तीसरी गेंद- हरमनप्रीत कौर ने एक रन लिया
चौथी गेंद- स्मृति मंधाना ने चौका जड़ा
पांचवीं गेंद- स्मृति मंधाना ने सिक्सर लगाया
छठी गेंद- स्मृति मंधाना ने तीन रन लिए
ऑस्ट्रेलिया ने सुपर ओवर में बनाए 16 रन
पहली गेंद - रेणुका सिंह की गेंद पर एलिसा हीली ने चौका मारा
दूसरी गेंद- एलिसा हीली ने सिंगल लिया
तीसरी गेंद- एश्ले गार्डनर का विकेट
चौथी गेंद- ताहलिया मैक्ग्रा ने एक रन लिया
पांचवीं गेंद- एलिसा हीली ने चौका जड़ा
छठी गेंद- एलिसा हीली ने सिक्सर लगाया
मंधाना ने खेली शानदार पारी
187 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शेफाली वर्मा और स्मति मंधान ने 8.4 ओवरों में 76 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई. शेफाली वर्मा ने 23 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. शेफाली के बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी महज चार रन पर आउट हो गई जिसके चलते टीम का स्कोर दो विकेट पर 81 रन हो गया. फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर (21 रन) और स्मृति मंधाना ने 61 रन जोड़कर भारतीय टीम को ट्रैक पर लौटाया. स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों पर 79 रन बनाए. जिसमें चार छक्के और 9 चौके शामिल रहे.
देविका ने चौका जड़ करवाया मैच बराबर
देखा जाए तो स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में दमदार वापसी कर ली थी और उसकी जीत भी लगभग पक्की दिख रही थी. लेकिन ऋचा घोष ने तीन छक्के की बदौलत 13 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर कंगारू टीम की हालत पस्त कर दिया. 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर भारत को पांच रन बनाने थे, जहां देविका वैद्य ने चौका जड़ दिया जिसके चलते मैच टाई हो गया.
मूनी-मैक्गा ने की रिकॉर्ड पार्टनरशिप
मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद कंगारू टीम ने तेज शुरुआत की. एलिसा हीली (15 गेंद में 25 रन, पांच चौके) ने आक्रामक रुख अपनाते हुए रेणुका सिंह पर तीन और अंजलि सरवानी पर दो चौके मारे. एलिसा हालांकि चौथे ओवर में दीप्ति की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर देविका वैद्य को कैच दे बैठीं.
इसके बाद बेथ मूनी (नाबाद 82) और ताहलिया मैक्ग्रा (नाबाद 70) ने दूसरे विकेट के लिए 158 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को 187 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. मूनी ने 54 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके जड़े जबकि ताहलिया ने 51 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा. मूनी और ताहलिया की 158 रनों की साझेदारी भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी थी. साथ ही यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी रही.