Advertisement

IND vs WI Women's World Cup: टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में दूसरी जीत, विंडीज को 155 रन से हराया

aajtak.in | 13 मार्च 2022, 6:06 AM IST

IND vs WI Women's World Cup: महिलाओं के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने तीन मैच में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. शनिवार (12 मार्च) को हेमिल्टन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 155 रन से करारी शिकस्त दी. मैच में उपकप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ शतक जमाए.

हाइलाइट्स

  • न्यूजीलैंड में ICC वुमन्स वर्ल्ड कप जारी
  • भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया
  • इंडिया ने पहले 8 विकेट पर 317 रन बनाए
  • जवाब में विंडीज टीम 162 रन ही बना सकी

IND vs WI Women's World Cup: मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवर में 162 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 119 बॉल पर 123 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत ने 107 बॉल पर 109 रन जड़े. गेंदबाजी में स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 और मेघना सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए.

भारतीय टीम की यह तीन मैच में दूसरी जीत है. इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों मे से एक में जीत और एक में हार मिली थी. पहले मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी.

1:29 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 155 रन से जीती

Posted by :- Shribabu Gupta

महिलाओं के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने तीन मैच में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. हेमिल्टन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 155 रन से करारी शिकस्त दी. 318 रन के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज 162 रन पर सिमट गई.

1:10 PM (3 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज़ के नौ विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

वेस्टइंडीज़ को झटके पर झटके लगते जा रहे हैं. दीप्ति शर्मा की डायरेक्ट थ्रो ने कमाल किया और वेस्टइंडीज़ को चेडिएन नेशन के रूप में नौवां झटका लग गया. अब भारत मैच जीतने से सिर्फ एक विकेट दूर है. 

1:07 PM (3 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज़ के आठ विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया इस वर्ल्डकप में अपनी दूसरी जीत की ओर आगे बढ़ गई है. झूलन गोस्वामी को भी इस मैच में सफलता मिली और अब वेस्टइंडीज़ के 8 विकेट गिर गए हैं. वेस्टइंडीज़ की पारी के 36वें ओवर में झूलन की बॉल पर अनीसा मोहम्मद अपना कैच पकड़ा बैठीं. (155/8)

12:34 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को 7वीं सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

वेस्टइंडीज टीम को 134 रन पर छठा और फिर 145 के स्कोर पर 7वां झटका लगा. आलियाह अलीन एक रन चुराने के चक्कर में विकेट गंवा बैठीं. स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने उन्हें रन आउट किया.

Advertisement
12:15 PM (3 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज की आधी टीम आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 127 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम को समेट दिया. पांचवां विकेट पूजा वस्त्रकार ने दिलाया. इससे पहले मेघना सिंह और स्नेह राणा ने 2-2 सफलता हासिल की. फिलहाल, वेस्टइंडीज का स्कोर- 134/5 (23).

11:57 AM (3 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज को चौथा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया को चौथी सफलता स्नेह राणा ने दिलाई. उन्होंने अपना दूसरा शिकार ओपनर हैली मैथ्यूज को बनाया. हैली 43 रन बनाकर कैच आउट हुईं. फिलहाल, वेस्टइंडीज का स्कोर- 114/4 (18.2).

11:54 AM (3 वर्ष पहले)

मेघना ने दिलाई तीसरी सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

वेस्टइंडीज को तीसरा झटका 112 रन के स्कोर पर लगा. यहां मेघना सिंह ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए स्टेफनी टेलर को शिकार बनाया. रिचा घोष ने स्टेफनी का शानदार कैच लपका.

11:47 AM (3 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज को दूसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 100 रन पर पहला और फिर 108 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया. पहले स्नेह राणा ने डिएंड्रा डॉटिन (62 रन) को शिकार बनाया. इसके बाद मेघना सिंह ने कीसिया नाइट को कैच आउट कराया.

10:59 AM (3 वर्ष पहले)

विंडीज टीम का स्कोर- 50/0 (5)

Posted by :- Shribabu Gupta

318 रन के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने अपनी पारी शुरू की. हैली मैथ्यूज और डिएंड्रा डॉटिन ने ओपनिंग में अच्छी शुरुआत दी. टीम इंडिया के लिए झूलन गोस्वामी ने 3 और मेघना ने 2 ओवर में कोई सफलता हासिल नहीं की. विंडीज टीम का स्कोर- 50/0 (5).

Advertisement
10:11 AM (3 वर्ष पहले)

विंडीज टीम को 318 रन का टारगेट

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए. ओपनर स्मृति मंधाना ने 119 बॉल पर 123 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत ने 107 बॉल पर 109 रन जड़े. वेस्टइंडीज के लिए अनीसा मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.

10:03 AM (3 वर्ष पहले)

हरमन शतक लगाकर आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया ने 313 रन पर अपना 7वां विकेट गंवा दिया. पूजा वस्त्रकार के बाद हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गईं. हरमन 107 बॉल पर 109 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. फिलहाल, टीम इंडिया का स्कोर- 315/7 (49).

9:53 AM (3 वर्ष पहले)

भारत की आधी टीम आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. 290 के स्कोर पर एक रन लेने के चक्कर में रिचा घोष रन आउट हो गईं. वह 10 बॉल पर 5 रन ही बना कीं. फिलहाल, टीम इंडिया का स्कोर- 296/5 (47).

9:49 AM (3 वर्ष पहले)

हरमन का WC में तीसरा शतक

Posted by :- Shribabu Gupta

मौजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने डबल धमाका किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मंधाना के बाद हरमनप्रीत कौर ने भी शतक जड़ दिया है. उन्होंने 100 बॉल पर ही यह उपलब्धि हासिल की. वर्ल्ड कप इतिहास में हरमन का यह तीसरा शतक है.

9:30 AM (3 वर्ष पहले)

मंधाना आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया को 262 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. ओपनर स्मृति मंधाना 119 बॉल पर 123 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं. वह शमीला की बॉल पर कैच आउट हुईं. टीम इंडिया का स्कोर- 265/4 (43).

Advertisement
9:17 AM (3 वर्ष पहले)

मंधाना का शतक

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने 108 बॉल पर सेंचुरी जमाई. मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ 155 रन की पार्टनरशिप की. टीम इंडिया का स्कोर- 233/3 (40).

8:51 AM (3 वर्ष पहले)

हरमन की भी फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

मंधाना के बाद टीम इंडिया की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप की. हरमन की यह लगातार दूसरी फिफ्टी है. फिलहाल, टीम इंडिया का स्कोर- 188/3 (34).

8:23 AM (3 वर्ष पहले)

मंधाना ने लगाई फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 70+ रन की पार्टनरशिप भी की. फिलहाल, टीम इंडिया का स्कोर- 150/3 (28).

7:34 AM (3 वर्ष पहले)

भारत को तीसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

वेस्टइंडीज ने 78 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया. अनीसा मोहम्मद ने दीप्ति शर्मा को भी 15 रन पर शिकार बनाया. फिलहाल, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं.

7:21 AM (3 वर्ष पहले)

कप्तान मिताली भी आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को दूसरा झटका 58 रन के स्कोर पर लगा. कप्तान मिताली राज 11 बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. हैली मैथ्यूज ने उन्हें कैच आउट कराया. फिलहाल, टीम इंडिया का स्कोर- 69/2 (12).

Advertisement
7:01 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहला झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही, लेकिन उसने 49 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. युवा ओपनर यास्तिका भाटिया 21 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हो गईं. शकीरा सेलमन ने उन्हें अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया.

6:34 AM (3 वर्ष पहले)

भारतीय पारी की शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतर चुकी है. टीम के लिए स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया ने ओपनिंग में कमान संभाली. वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर शमिला कॉनेल ने किया.

6:31 AM (3 वर्ष पहले)

भारत की प्लेइंग-11:

Posted by :- Shribabu Gupta

भारत की प्लेइंग-11:
स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकार, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़.

6:31 AM (3 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग-11
Deandra Dottin, Hayley Matthews, Kycia Knight, Stafanie Taylor(c), Shemaine Campbelle(w), Chedean Nation, Chinelle Henry, Aaliyah Alleyne, Shamilia Connell, Anisa Mohammed, Shakera Selman

6:29 AM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीम में कोई बदलाव नहीं

Posted by :- Shribabu Gupta

इस मैच के लिए भारतीय और वेस्टइंडीज दोनों ही टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टीम इंडिया में युवा ओपनर यास्तिका भाटिया को एक और मौका दिया है. जबकि शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली.

Advertisement
6:24 AM (3 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

Posted by :- Shribabu Gupta

महिलाओं के वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम और वेस्टइंडीज आमने-सामने है. टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.