Advertisement

टी20 वर्ल्डकप: आज दिल्ली में होगा भारत-पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का मैच

भारत-पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप मैच होना है. भारतीय टीम को इसका प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में होगा मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में होगा मैच
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

एक तरफ जहां भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड टी20 पर सबकी नजर बनी हुई है वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी आज पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. भारत-पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाना है.

साल 2005 से लेकर अब तक दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 14 एकदिवसीय मुकाबले हुए हैं. इनमें 13 मैच भारतीय टीम के नाम रहे हैं. भारतीय टीम के अच्छे परफॉर्मेंस की वजह से ही उसे जीत का दावेदार माना जा रहा है. इससे पहले दोनों टीमें 2013 में हुए महिला विश्व कप में भिड़ी थीं. इस मैच में मिताली राज ने नाबाद 103 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी.

Advertisement

भारतीय टीम में मिताली और झूलन गोस्वामी जैसी दो अनुभवी खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत कौर ने समय के साथ अपने प्रदर्शन को निखारा है. स्मृति मंधाना ने ऊपरी क्रम में टीम को मजबूत किया है तो वहीं वेदा कृष्णामूर्ती, पूनम यादव, अनुजा पाटिल, राजेश्वरी गायकवाड़ और एकता बिष्ट ने टीम को मजबूती दी है. अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 72 रनों की जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा है. वहीं पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच वेस्टइंडीज से हार गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement