
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हराकर सीरीज जीत ली है. इसके पहले न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को एक टी-20 और पहले 2 वनडे मुकाबलों में भी हराया था. न्यूजीलैंड ने अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया को मात दी. सीरीज के बाकी दो मुकाबले 22 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. टीम इंडिया ने इस मौके का फायदा उठाते हुए तेज तर्रार शुरुआत की. टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा और एस. मेघना ने 13 ओवरों में शतकीय साझेदारी की. शेफाली वर्मा ने 57 गेंदों में 51 रन और मेघना ने 41 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. जिसके बाद मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा (69) ने एक और हाफ सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 279 रनों तक पहुंचाने में कामयाब रही.
निचले क्रम के पराक्रम से जीती न्यूजीलैंड टीम
भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन कीवी टीम के निचले क्रम ने भारतीय टीम को जबरदस्त टक्कर दी. भारत ने पहले 3 ओवरों ही दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया. झूलन गोस्वामी ने सोफी डिवाइन को जीरो और सूजी बेट्स को 5 के निजी स्कोर पर आउट किया. जिसके बाद एमी केर (67) और एमी सटर्थवैट (59) ने शतकीय साझेदारी कर न्यूजीलैंड की पारी को संभाला. झूलन गोस्वामी ने 3 विकेट झटके.
निचले क्रम में भी केटी मार्टिन और फ्रांसेस मैकाय ने लॉरेन डाउन के साथ साझेदारी कर न्यूजीलैंड को मजबूती दी. केटी ने 35 और मैकाय ने 17 रनों की पारी खेली. लॉरेन डाउन ने 52 गेंदों में 64 रन बनाकर कीवी टीम पर विकेट गिरने का दबाव बढ़ने नहीं दिया. उन्होंने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ सीरीज जीत दिलाई. उन्होंने मुकाबले का अंत भी छक्के के साथ किया.
न्यूजीलैंड को आखिरी दो ओवरों में 18 रनों की जरूरत थी. लेकिन झूलन गोस्वामी के आखिरी ओवर में 12 रन पड़ गए, जिससे कीवी टीम के लिए 50वें ओवर में लक्ष्य आसान रह गया और लॉरेन ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ही बड़ा शॉट खेलकर वनडे सीरीज न्यूजीलैंड टीम के नाम कर दी.